आईये जानते है कि – WhatsApp Pay क्या है ? WhatsApp se paise kaise bheje – ट्रांसफर करे ? WhatsApp Pay को कैसे Activate करे अपने फ़ोन में ?
दोस्तों समय कहा से कहा आ गया , पहले कहा हम किसी के पास पैसे भेजने के लिए Money Order करते थे, उसके बाद सीधे बैंक ब्रांच में जाकर पैसे ट्रांसफर करने लगे। अब आज का समय है की सब कुछ हमारे उंगुलिये पर है अब आपको कुछ अपने मोबाइल में बटन दबाने होंगे और आपका पैसे आपके एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।
कहते है न समय के साथ चलना बेहद जरुरी है – अगर आप नहीं जानते कि WhatsApp se paise kaise bheje / Transfer kare तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।
आज हम जानेगे कि आप एक बैंक से दूसरे बैंक में WhatsApp से पैसे कैसे भेजे? क्या WhatsApp से पैसे भेजना सुरछित है। अपने फ़ोन में WhatsApp Pay को कैसे Activate करे। आपको WhatsApp Pay बनाते वक्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

WhatsApp Pay क्या है?
WhatsApp Pay व्हाट्सप्प की एक फीचर है जो UPI पर काम करता है जैसे की बाकि के UPI ऐप Google Pay , PhonePay काम करते है। WhatsApp को भारत में नवंबर 2020 में लांच किया गया था।
आप WhatsApp Pay कि मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है या फिर अपने बैंक से दूसरे के बैंक में पैसे भेज सकते है UPI ID डालकर।]
WhatsApp Pay को Activate कैसे करे ?
समानयतः जब आप किसी को WhatsApp मैसेज करते हो वही पर आपको दायी तरफ ₹ का चिन्ह देखने को मिल जाता है वही से आप WhatsApp Pay को एक्टिवटे कर सकते है। आईये इसे हम Step By Step समझते है।
Method #1 – WhatsApp के Payment Option से
- अपने WhatsApp को अपने फ़ोन में खोले।
- ऊपर की ओर दायी तरफ दिए गए 3 Dot पर क्लिक करे।
- Payment ऑप्शन पर जाये।
- Add Payment Method पर जाये।
- सारे Terms and Conditions को Accept और Continue करने के बाद आपका Bank खाता जिस भी बैंक में खुला हो उसे सेलेक्ट करे।
- ध्यान रहे की आपके बैंक खाते में वही Mobile number लिंक होना चाहिए , जिससे आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हो।
- अपने Mobile Number को Bank Account के साथ Verify करे।
- Verification Complete होने के बाद अपना ATM Card / Debit Card की Details डाले।
- यह सारी Verification पूरी होने के बाद आपका WhatsApp Pay एक्टिवटे हो जायेगा।
Method #2 – WhatsApp के Rupee ₹ चिन्ह से
- अपने WhatsApp ऐप को खोले।
- फिर आप अपने WhatsApp के किसी भी Contact पर क्लिक करे।
- जहा आप मैसेज Type करते है उसी के बगल में दायी तरफ Rupee ₹ का चिन्ह दिखाई देगा।
- Rupee ₹ वाले Option पर जाये।
- सारे Terms and Conditions को Accept और Continue करने के बाद आपका Bank खाता जिस भी बैंक में खुला हो उसे सेलेक्ट करे।
- ध्यान रहे की आपके बैंक खाते में वही Mobile number लिंक होना चाहिए , जिससे आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हो।
- अपने Mobile Number को Bank Account के साथ Verify करे।
- Verification Complete होने के बाद अपना ATM Card / Debit Card की Details डाले।
- यह सारी Verification पूरी होने के बाद आपका WhatsApp Pay एक्टिवटे हो जायेगा।
WhatsApp से पैसे कैसे भेजे / Transfer करे ? WhatsApp se Paise Kaise Bheje
आप WhatsApp Pay का इस्तेमाल करके केवल WhatsApp Users को या फिर UPI ID से पैसे भेज सकते है। WhatsApp Pay में QR Code को Scan करके पैसे भेजने का ऑप्शन नहीं है।
UPI ID हर एक Payment App का होता है जो UPI पर काम करती है जैसे की – Paytm, Google Pay, PhonePe, Freecharge, Bhim UPI, Mobikwik, Bharatpe आदि।
अगर आपके पास उनका UPI ID है जिसे आप पैसे भेजना चाहते है या फिर जिन्हे आप पैसे भेजना चाहते है वे भी WhatsApp Pay का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से उन्हें पैसे भेज सकते है या ट्रांसफर कर सकते है।
WhatsApp से पैसे ट्रांसफर करने के निचे दिए प्रक्रिया को अपनाये।
- अपने WhatsApp को खोले।
- फिर उस Contact पर जाये जिन्हे आप पैसे भेजना चाहते है।
- Message Box के दायी तरफ बने Rupee ₹ चिन्ह पर क्लिक करे।
- अगर सीधे Amount डालने का ऑप्शन आ जाये तो समझ जाये कि सामने वाला भी WhatsApp Pay का इस्तेमाल करता है। तब आप पैसे कितने भेजने है यह लिखकर , UPI PIN डालकर आप सामने वाले को पैसे भेज सकते है।
- लेकिन अगर Rupee ₹ चिन्ह पर क्लिक करने के बाद Send Invite का ऑप्शन आये तो इसका मतलब यह है जिसे भी आप पैसा भेजने की सोच रहे है। उन्होंने अभी तक अपने फ़ोन में WhatsApp Pay को एक्टिवटे नहीं किया है।
- WhatsApp Pay एक्टिवेट न होने की हालत में आप UPI ID से उन्हें पैसे भेज सकते है।
- इसके लिए Send Money To UPI ID के ऑप्शन पर जाये।
- जिसे आप पैसे भेजना चाहते है उनका UPI ID लिखे और Verify पर क्लिक करे। UPI ID लिखने से पहले एक बार उसकी जांच जरूर कर ले।
- Verify पर क्लिक करने पर उनका नाम आ जायेगा जिनके नाम से बैंक खाता होगा। तो एक बार यह जरूर जांच करले की जिन्हे भी आप पैसे भेजना चाहते उनका ही नाम हो।
- सारी चीजे सही और सत्यापित होने के बाद Amount पैसा लिखे।
- फिर अपना UPI PIN डालकर पैसा भेज दे।
इसे भी पढ़े – घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( 23 तरीके )
क्या WhatsApp Pay सुरछित है ?
हा WhatsApp Pay 100% सुरछित है। लगभग हर फ़ोन में WhatsApp App इनस्टॉल होगा। तो ऐसे में किसी को भी WhatsApp से पैसे आसान हो जाता है।
WhatsApp Pay इस्तेमाल करते वक्त इन बातो का रखे ध्यान !
सावधान अपने साथ फ्रॉड होने से बचे , WHATSAPP कभी भी आपसे फ़ोन या मैसेज करके किसी भी प्रकार का पेमेंट करने को नहीं कहता।
कभी भी किसी के साथ अपना ATM CARD, Debit Card, Credit Card डिटेल्स जैसे ATM Card Number , Expiry Date, CCV Number शेयर न करे।
किसी प्रकार का KYC के लिए अनजान लोगो के साथ फ़ोन पर OTP शेयर न करे। ऐसे करने पर आपके साथ Fraud हो सकता है। और आपके Bank खाते में पड़े पैसे भी उड़ सकते है। Branch में जाकर ही किसी प्रकार का KYC या Verification करे।
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तों आज के इस लेख में हमने सीखा कि – WhatsApp Pay क्या है। WhatsApp से पैसा कैसे भेजे या Transfer करे, WhatsApp Pay को अपने फ़ोन में कैसे Activate करे , क्या WhatsApp Pay सुरछित है ? अगर आप व्हाट्सप्प पे का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अंत में यही कहना चाहूंगा – अगर आपको यह लेख से मदद मिली हो तो आप ऐसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और बाकि के जो भी सवाल आपके मन में रह आगये हो Comment करके जरूर पूछे।
1 Comment
Pingback: WhatsApp पर Channel कैसे बनाये 2023 - जाने यह आसान तरीका