आईये जानते है – WhatsApp Channel क्या है ? WhatsApp Channel Kaise banaye? इसके फायदे क्या है?, कैसे इस्तेमाल करे?. New WhatsApp Update क्या है। ( What is Whatsapp channel?, How to creat whatsapp channel?, Benifits and its uses )
Whatsapp के बारे में तो हम सभी अच्छी से जानते है। बस यु कहे Whatsapp Channel , व्हाट्सअप्प का एक फीचर है जैसे बाकि के अन्य फीचर्स है जैसे में – Whatsapp Group , Whatsapp Broadcasting आदि।
Whatsapp चैनल के बारे में इतनी चर्चाये क्यों ? आखिर क्या है इस फीचर में।
दोस्तों अगर आप एक Influencer या फिर आप एक Creater है तो फिर आप इस फीचर की अहमियत को अच्छे से समझ पा रहे होंगे।
Whatsapp एक ऐसे मोबाइल ऐप्प है। जो लगभग सभी हर एक व्यक्ति के फ़ोन में होगा। इसमें कोई शक नहीं। और ऐसी ऐप में Channel बनाने का Feature आ जाये , जिससे Creater और Influencer अपने Followers के साथ सीधे जुड़ जाये। इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी।
आज हम इस लेख में Whatsapp Channel के बारे में अच्छे से जानेगे। यह Whatsapp New Update ( Whatsapp Channel ) क्या है ? कैसे काम करता है? Whatsapp Channel Feature का इस्तेमाल कौन कौन कर सकता है ? Whatsapp Channel Benefits क्या है ?

WhatsApp Channel क्या है ? ( What is Whatsapp Channel in hindi )
Whatsapp Channel , Whatsapp का एक बेहतरीन features है। जिसके जरिये Influencer या Creater अपने followers या Subscribers के साथ सीधे Whatsapp से जुड़ सकते है। अपने सन्देश channel के जरिये कुछ ही सेकंड में लाखो , करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते है।
यह फीचर Whatsapp में इसलिए अहमियत रखता है क्योकि Whatsapp एक ऐसा ऐप है तो तक़रीबन सभी फ़ोन में इनस्टॉल होगा। ऐसे में आप Whatsapp में Channel बनाकर अपने सारे Followers तक आसानी से पहुंच सकते है।
Whatsapp Channel के जरिये आपका और आपके फोल्लोवेर्स का interaction बेहतरीन हो सकता है।
WhatsApp Channel कैसे बनाये – ( How to Creat Whatsapp Channel )
यह हल ही में लांच किया गया फीचर है। यह अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। धीरे – धीरे कंपनी सारे फ़ोन पर इसे लांच कर रही है।
अगर आपको भी Whatsapp Channel फीचर का Update नहीं आया है तो आप WhatsApp के द्वारा दिए गए link पर क्लिक करके Waitinglist में जुड़ सकते है जल्दी update पाने के लिए।
अगर आपके whatsapp में चैनल का update आ गया है तो आप निचे दिए गए steps को follow करके आप भी एक नया चैनल whatsapp में खोल सकते है।
Disclaimer - Whatsapp में कई सारे अपडेट धीरे - धीरे Rollout किये जा रहे है। कई सारे फ़ोन में Whatsapp Channel का तो update आया है पर Whatsapp Channel बनाने का नहीं। ऐसी स्थिति में आप Whatsapp Waitlist को Join हो सकते है।
WhatsApp Channel कैसे बनाये? How to create WhatsApp Channel?
1. सबसे पहले Whatsapp खोले ।
2. फिर Updates टैब पर जाये।

3. फिर + पर क्लिक करे।
4. New Channel पर क्लिक करे ।

5. Channel का एक नाम रखना है , आप इस नाम को कभी भी बदल सकते है।

6. चैनल का logo यानि Icon और description सेट करे।
5. फिर Creat Channel पर क्लिक करना है आपका चैनल बनाकर तैयार हो जायेगा।
WhatsApp Channel के फायदे ( Benifits of WhatsApp Channel )
- Whatsapp लगभग सभी के फ़ोन में इनस्टॉल होता है इसका मतलब यह है कि लगभग दुनिया के सारे ही लोग तक आसानी से अपना message पंहुचा सकते हो।
- Whatsapp ऐप लोगो के जीवन का हिस्सा बन गया है लोग इस ऐप को रोजाना दो या चार बाद खोल ही लेते है। ऐसे में अगर आप message भेजते है तो आपका , लोगो के साथ interaction अच्छा होगा।
- यह एक messaging ऐप है जहा लोग अपने दोस्त , परिवार एवं अन्य नजदीकी लोगो के साथ Chat करते है। जो उनकी जिंदगी में मायने रखते है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके लोगो तक पहुंचना चाहते है और अपना कोई भी सन्देश भेजते है तो लोग आपकी बातो को जल्दी और ध्यान पूर्वक सुनेगे।
WhatsApp Channel से पैसा कैसे कमाए ( How to make money from WhatsApp Channel )
WhatsApp Channel का इस्तेमाल करके आप कई तरीको से पैसा कमा सकते है। इनमे कुछ प्रशिद्ध तरीके शामिल है जैसे Affiliate Marketing, Sponsership, Link Shortener, Surveys आदि।

Whatsapp चैनल में अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं है जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
यह तब मुमकिन होगा जब आपके Whatsapp चैनल पर अच्छा ख़ासा फैन फोल्लोविंग हो, तो ही यह सारे तरीके काम करेंगे।
हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़े –
WhatsApp से पैसा कैसे ट्रांसफर करे
WhatsApp Business के बारे में जाने – WhatsApp Business क्या है ?
आज हमने क्या जाना ?
दोस्तों आज हमने Whatsapp के नए फीचर Whatsapp Channel के बारे में जाना। कि Whatsapp Channel क्या है ? Whatsapp Channel kaise banate hai? इसके क्या फायदे है आदि। उम्मीद करता हूँ whatsapp channel से जुड़े आपके जो भी सवाल होंगे आपको उसके जवाब मिल गए होंगे।
अगर आपको हमारे इस लेख – Whatsapp Channel Kaise Banaye से मदद मिली हो तो हमें Social Media पर Follow करना न भूले। धन्यवाद।
Frequently Asked Questions
1 Comment
Pingback: (100% Working टिप्स ) - Instagram पर Follower Kaise Badhaye - Hindi Tak