नमस्कार , जानकारी खोज के हिंदी ब्लॉग में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस लेख में हम सीखेंगे की – फोन बिना फोन Root किए System app uninstall कैसे करे। अगर आप सीखना चाहते है की बिना कंप्यूटर के इस्तेमाल के , बिना फोन को Root किए System ऐप या Bloatware को uninstall कैसे करते है। तो आप सही लेख पढ़ रहे है। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मैं हर एक जानकारी आपको सरल भाषा में समझा पाऊं।
दोस्तो जब भी हम कोई नया फोन खरीदने जाते है तब हम केवल फोन ही नही खरीदते , फोन के साथ ऐसे फालतू के कई सारे Application भी खरीद लाते है जिनका हम कभी use नही करते। हर एक फोन कंपनियां अपने फोन में पहले से कुछ Pre-Installed Applications देती है जिसे हम Stock Application के नाम से जानते है जिन्हे हम आसानी से अपने फोन से uninstall नहीं कर सकते। इन application में से कुछ तो काम के होते है पर कुछ ऐसे भी होते है जिनका हम कभी इस्तेमाल नही करने वाले। ऐसे ऐप हमारे फोन में फालतू के जगह घेरे हुए रहते है। जो हमारे फोन की speed और memory storage के लिए खराब होते है। ऐसे में हमे उन stock application को अपने फोन से uninstall करना ही उचित होता है जो हमारे काम के नहीं है, पर ऐसा करना इतना आसान भी नहीं होता। हम बाकी Application की तरह stock application को आसानी से uninstall नही कर सकते।

बिना काम वाले Stock Application को फोन में रखने के काफी नुकसान होते है। एक तो उन एप्लीकेशन से हमारा मन भी भटकता है और हम सही जगह पर फोकस नही कर पाते। और दूसरे में उन एप्लीकेशन से हमारे फोन की Space ( internal storage ) भी फुल हो जाती है। और हमारा फोन slow काम करने लगता है।
लगभग सारे ही फोन आपको स्टॉक ऐप देखने को मिल जायेगे। अगर आंपके भी फोन में ऐसे कुछ एप्लिकेशन है जिन्हे आप इस्तेमाल नही करते और आप उन्हें uninstall करना चाहते है तो आप हमारी यह लेख ” बिना Root किए System ऐप Uninstall कैसे करें ” पढ़ कर अपने फोन से स्टॉक application को uninstall कर सकते है।
आइए सीखते है कि System App uninstall कैसे करें
Step – 1 जरूरी सामान
अगर आप फोन को बिना Root किए , बिना कंप्यूटर के इस्तेमाल से System ऐप या Stock Application को Uninstall करना चाहते है तो आपके पास कुछ सामान हो जरूरी है। जैसे की –
- दो Android फोन – एक फोन जिसमे से ऐप Uninstall करना है उसे हम Target phone के नाम से जानेंगे । एक फोन ऑपरेट करने के लिए उसे हम Operate Phone के नाम से जानेंगे।
- Target phone में Package Name Checker ऐप डाउनलोड करना है और Operate Phone में आपको Bugjaegar Mobile ADB ऐप डाउनलोड करना है।
- एक डाटा केबल यानी USB charging Cable
- एक OTG केबल
- अब जबकि आपने Target Phone में Package Name Viewer ऐप install कर ही लिया है तो एक कॉपी लीजिए और जो भी ऐप अपने फोन से uninstall करने है उनके Package Name कॉपी पर Note कर ले।
Step – 2 दोनो फोन में Developer Option On करे
आपको दोनो ही फोन के Developer Option को On करना होगा। यह Option आपको Advance Settings के अंदर देखने को मिल जायेगा। अगर Developer Option आपके फोन में Enable नही है तो पहले आप उसे Enable कर ले।
Android फोन में Developer Option Enable / On कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाए।
- फिर About Phone का विकल्प चुनें।
- फिर Phone Version का विकल्प चुनें।
- उसके बाद आपके सामने Build Number का विकल्प दिखेगा, आपको उस Build Number के विकल्प पर लगातार सात बार tap करना है। ऐसा करने से आपके फोन में Developer Option Enable हो जाएगा। यह ऑप्शन आपके फोन में Enable है या नही Advance Settings में जाकर check कर सकते है।
Step – 3 दोनो फोन को एक दूसरे से connect करे
अब जब आपके दोनो फोन में Developer Option Enable हो जाए। तब दोनो फोन को एक दूसरे से Connect करना है। आइए जानते है कैसे।
1 ) Target Phone जिस फोन से Stock Application Delete करना है
जिस फोन से आपको Stock Application Uninstall करना है उसमे Data Cable यानी USB charging पिन लगाए जैसा की आप लोग रोज फोन को चार्ज करते वक्त लगाते हो।
2 ) Operate Phone वह फोन जिससे आपको ऑपरेट करना है
जिस फोन से आपको ऑपरेट करना है उसमे OTG लगाए।
3 ) दोनो फोन को एक दूसरे से Connect करे।
अब Data Cable के दूसरे छोर को OTG से Connect कर दे । जो की आपने Operate करने वाले फोन में लगाया है। जब आप कनेक्ट करेंगे तब Target Phone में तीन विकल्प आयेगे। उसमे से आपको File Transfer विकल्प चुनना है।
Step – 4 फोन की कुछ सेटिंग
आपको दोनो ही फ़ोन की OTG Connection को चालू कर देना है। कई फोन में यह पहले से ऑन होता है और कई फोन ने ये सेटिंग manually On करना होता है।
उसके बाद आपको दोनो फोन फ़ोन में Developer Option On करना है फिर Target Phone में OEM unlocking और USB debugging को On कर देना है ।
Step – 5 Target Phone से ऐप Uninstall करें।
अब जबकि हमने अपनी दोनों फोन को एक दूसरे से कनेक्ट भी कर दिया है जो जरूरत की एप्लीकेशन थी उन्हें अपने फोन में इंस्टॉल भी कर लिया है और सारी सेटिंग ऑन भी कर दी है। तो अब जरूरत है एप्लीकेशन को Uninstall करने की, तो आइए अब हम जानते हैं कि हम कैसे अपने फोन से स्टॉक एप्लीकेशन को Uninstall या Delete करें।
अब हमें सारा का सारा काम ऑपरेट फोन में करना है
- सबसे पहले Operate Phone में Bugjaegar Mobile ADB ऐप खोले। और चेक करे की आपका Target Phone , Operate Phone से Connect है या नही। इसके लिए List Devices विकल्प पर क्लिक करे। अगर फोन सही से कनेक्ट नही है तो फिर से सारी सेटिंग चेक करके ले और फिर दुबारा Try करे।
- फ़ोन Connect होने के बाद Bugjaegar Mobile ADB ऐप में नीचे दाई ओर <> दिए गए बटन पर क्लिक करे।
- फिर नीचे दिया गया command Enter करे।
pm uninstall -k –user 0 आपके एप्लिकेशन का Package Name लिखे
फिर Ok Button पर क्लिक कर दे। आपका Stock Application आपके फोन से Delete हो जाएगा।
आज हमने सीखा ” बिना फोन Root किए System ऐप Uninstall कैसे करें” उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी लेख पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया कर इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को शेयर करें। ताकि वह भी इन सभी स्टॉक एप्लीकेशन से छुटकारा पा सके। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम आपको हर एक जानकारी एक सरल भाषा में समझा पाए।