HomeApplicationमात्र 1 सेकंड में Photo का Background कैसे हटाएं ?

मात्र 1 सेकंड में Photo का Background कैसे हटाएं ?

आज हम जानेंगे कि Photo Ka Background Kaise Hataye. दोस्तो कई बार हमे Photo के Background को हटाने की जरूरत पड़ती है । क्योंकि कई बार हमारे फोटो की Background अच्छी नहीं दिखती । तो ऐसे Case में हम अपने अच्छे न दिखने वाले Background को हटाकर एक नया Background लगा सकते है।

Image के Background को हटाने की जरूरत हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार जरूरत पड़ती है। तब जब हम पासपोर्ट Size की फोटो बना रहे हो , Frame वाली फोटो बनाते वक्त आदि।

Photo ka background kaise hataye
Photo ka background kaise hataye

Photo ka background kaise hataye – मोबाइल से

फोटो का बैकग्राउंड हटाना बहुत ही आसान है। आज हम जो तरीका इस लेख में सीखने वाले है आप उस तरीके से मात्र 1 सेकंड में किसी भी photo ka background हटा सकते है। आप इस तरीके को अपने फोन , लैपटॉप , टैबलेट आदि सभी Devices में इस्तेमाल कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको Remove.bg की वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर उसके बाद आपको Upload Image पर Click करके अपने फोटो को अपलोड करना है।
  • जैसे ही आपका फोटो पूरा Upload हो जायेगा । आपके फोटो की Background अपने आप हट जाएगी।
  • Photo का background हट जाने के बाद आप अपनी फोटो को आसानी के Download बटन पर Click करके डाऊनलोड कर पाएंगे।

Photo का Background हटाने के फायदे

दोस्तो हमने जाना कि किसी भी Photo Ka Background Kaise Hataye. अगर हम इसके फायदे को देखे तो आपको अपने कई जरूरतों के लिए अपने फोटो के background को हटाने की जरूरत पड़ती है।

  • इसमें सबसे खास जरूरत तब पड़ती है जब हम Passport Size वाली फोटो बनाते है।
  • आधार कार्ड , पैन कार्ड , या कोई फॉर्म भरते वक्त हमे Background को हटाने की जरूरत पड़ती है।
  • आप किसी भी फोटो का background हटाकर नया Background लगा सकते है।
  • अगर आप एक Freelancer हैं तो आपको फोटो के Background हटाने के कई सारे काम मिल सकते है।

5 सबसे बढ़िया ऐप ( 5 Best App For Photo Background Remover )

हम यहां आपको 5 ऐसे ऐप के बारे बताने वाले है जो Photo Ka Background हटाने में आपकी काफी मदद करेगे।

  • Remove.bg
  • Background Eraser
  • PicsArt Photo Editor
  • Canva
  • Photoshop

Frequently Asked Questions

Background Change करने वाला ऐप कौन सा है ?

Remove.bg की वेबसाइट के साथ साथ ऐप भी है । ऐप को आप Playstore से Download कर सकते है। और आप बहुत ही आसानी से किसी भी photo का background को remove कर सकते है।

आज हमने क्या सीखा

मित्रो आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट से यह सीखा कि Photo Ka Background Kaise Hataye, 5 Best App For Photo Background Remover, इसके फायदे और इसके इस्तेमाल के बारे में जाना।

उम्मीद है आपको ये हमारा लेख पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो Please कमेंट जरुर करे और साथ ही इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे। ताकि उन्हें भी यह सरल तरीका Photo Ka Background Kaise Hataye पता चल जाए।

Vishal Paswan
Vishal Paswanhttps://hinditak.com
मेरा नाम विशाल पासवान है मै HindiTak का Owner और Content Writer हु | मुझे टेक्नोलॉजी और नई चीजे सीखना बहुत ज्यादा पसंद है | Education की बात करे तो मैनें हिंदी बिषय से Graduate किया है | इस वेबसाइट को बनाने का मेरा उद्देश्य यह है कि मै Technology और इंटरनेट के बारे में जानकारी आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा पाऊ | मेरी आपसे विनती है की इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये ताकि हम आपके लिए नई - नई जानकारी उपलब्ध करवाते रहे |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Post