अभी हाल ही में PhonePe जो कि एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, इसने लांच किया है अपना एक Application Store, जिसका नाम है Indus App Store.
यह Indus App Store Kya hai. इसका इस्तेमाल क्या है ? इसके फायदे क्या है आज के इस लेख में हम जानेगे।

Application Store का मतलब – वह Marketplace जहा पर हज़ारो और लाखो एप्लीकेशन की लिस्टिंग होती है और Mobile Users अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने फ़ोन में ऐप install कर उनका इस्तेमाल करते है। Mobile Application Store के कुछ उदाहरण है – Google Play Store, Apple App Store, Amazon App Store, 9appsऔर Mobangie आदि।
Indus App Store क्या है ?
Indus App Store एक Android आधारित Mobile Application Store है। जैसे की हमारा – Google का Play Store है। इसमें भी हमें कई सारे तरह तरह के Mobile App को Download करने की सुविधा मिलेगी।
Officially अभी इस Store को ग्राहकों ( Users ) के लिए लांच नहीं किया गया है। Officially इसका कोई तारीख भी नहीं दी गयी है की कब तक इस Store को लोगो के लिए लॉच किया जायेगा।
Indus App Store, देगा Developer को ये फायदा
- Developer पहले वर्ष कर पाएंगे फ्री में app लिस्टिंग उसके बाद लगेगी बहुत कीमत
- In App Purchase पर नही लगेगा को charge
- Free में होगा एप्लीकेशन का प्रमोशन
- Developer कर पाएंगे अपनी पसंद के Payment Gateway का इस्तेमाल
- उपभोक्ता Indus App Store में कर पाएंगे सीधे अपने मोबाइल नंबर से login
Indus App Store कैसे बेहतर है गूगल प्ले स्टोर से
- पहले वर्ष Indus App Store में App listing करना बिलकुल फ्री है उसके बाद Developer को Play Store के मुकाबले बहुत ही कम पैसा देना होगा
- गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किए गए app में In App Purchase के लिए गूगल का ही केवल ऑप्शन दिया होता है जहा app developer को कम से कम 30% कमीशन Google प्ले स्टोर को देना पड़ता है लेकिन ऐसा Indus App Store के साथ नही है App Developer अपने पसंद का कोई भी payment gateway का इस्तेमाल कर सकता है
- Google Play Store में login होने के लिए user को हमेशा Gmail Id की जरूरत होती है परंतु Indus App Store में यूजर अपने मोबाइल नंबर से ही सीधे login हो सकता है