Out for Delivery शब्द आजकल के समय मे अक्सर हमे सुनने को मिलते रहते है। अगर आपको नहीं पता है कि Out For Delivery का हिन्दी मतलब क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस ब्लॉग मे Out For Delivery Meaning In Hindi को समझेंगे।
Out For Delivery शब्द हमें ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देखने को मिलते हैं जैसे की-Flipkart, Amazon, Myntra, Snapdeal, Meesho आदि। इसके साथ ही Out For Delivery शब्द हमे जो courier सर्विस देने वाली कंपनियां है। जैसे की- India Speed Post, Delivery, BlueDart, FedEx आदि। वहां भी हमें Out For Delivery शब्द ज्यादातर देखने को मिलते हैं।

आउट फॉर डिलीवरी शब्द के बार-बार आपके सामने आने से आप सोचते होंगे कि आखिर Out For Delivery Hindi Meaning क्या होता है। तो लिए हम इसके बारे में जानते हैं।
Out For Delivery Meaning In Hindi
Out For Delivery का हिंदी मतलब डिलीवरी के लिए बाहर होता है। इस शब्द का इस्तेमाल हमें ज्यादातर ई कॉमर्स वेबसाइट और साथ ही जो डिलीवरी की सर्विस देने वाली कंपनियां होती हैं वहां पर हमें देखने को मिलता है।
जब भी हम कोई ऑनलाइन सामान ऑर्डर करते हैं चाहे वह फ्लिपकार्ट से हो, अमेजॉन से हो, स्नैपडील से हो, या फिर कोई सामान हमें पोस्ट ऑफिस के जरिए हमारे पास आ रहा हो, हर जगह हमें Out For Delivery शब्द देखने को मिलते हैं।
Out for Delivery शब्द एक प्रकार से सामान का लाइव स्टेटस दिखाते हैं कि हमने जो सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया है या फिर मंगवाया है उसे समान का वर्तमान स्टेटस क्या है?
Out For Delivery Meaning In Speed Post In Hindi
Speed Post मे ऑफ़ डिलीवरी का मतलब यह होता है समान का Post Office से Delivery के लिए बाहर निकालना ।
जैसा कि हमने पहले ही बात किया है कि जितनी भी कोरियर सर्विस या डिलीवरी की सर्विस देने वाली कंपनियां है वहां पर भी हमें आउट ऑफ डिलीवरी शब्द देखने को मिलता है अगर हम बात करें स्पीड पोस्ट सर्विस की तो यह एक करियर और डिलीवरी की सर्विस देने वाली भारत की अपनी सर्विस है।
Out For Delivery Hindi Meaning , जो सामान अपने स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके यहां आने वाला है या फिर आपने किसी सामान को स्पीड पोस्ट के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजा है। वह आपके सबसे नजदीकी Post Office से डिलीवरी के लिए निकल चुका है और लगभग 1 से 2 दिन के अंदर आप तक व सामान पहुंच जाएगा।
Out For Delivery Meaning in Flipkart In Hindi
Out For Delivery आपके सामान का वर्तमान लाइव स्टेटस शो करता है जो आपने अनलाइन ऑर्डर किया है और यह बताता है कि आपका सामान या Product, आपके सबसे नजदीकी Courier Service Center से Delivery के लिए निकाल चुका है।

इसी प्रकार से आउट ऑफ डिलीवरी शब्द हर एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर काम करता है चाहे वह फ्लिपकार्ट हो, अमेजॉन हो. स्नैपडील हो या फिर मीशो हो।
अब आईए हम यह जान लेते हैं कि जब हम कोई ऑनलाइन सामान ऑर्डर करते हैं तो उसके लिए क्या वितरण प्रक्रियाएं होती हैं।
- सबसे पहले हम ऑनलाइन स्टोर से कोई सामान ऑर्डर करते हैं।
- उसके बाद हमारा ऑर्डर सेलर की तरफ से कंफर्म किया जाता है।
- उसके बाद हमारे प्रोडक्ट की पैकेजिंग होती है और उसको शिपमेंट के लिए यानी की कोरियर सर्विस को देने के लिए तैयार किया जाता है।
- ई-कॉमर्स स्टोर से कोरियर पार्टनर सेलर से प्रोडक्ट अपने पास ले लेता है। जब कोरियर पार्टनर अपने पास प्रोडक्ट लेता है तब आपको उसे समान के लिए एक ट्रैकिंग लिंक दिया जाता है जहां से आप अपने सामान का वर्तमान स्टेटस जान सकते हैं।
- जब हमारा सामान हमारे सबसे नजदीकी करियर सर्विस सेंटर पर आ जाता है तब इसके आगे की प्रक्रिया आउट ऑफ डिलीवरी की होती है।
- और अंत में जब हमारा प्रोडक्ट हमें डिलीवर करने के लिए कोरियर सर्विस सेंटर से निकल जाता है तब हमें Out For Delivery का स्टेटस दिखता है।
- आउट ऑफ़ डिलीवरी का स्टेटस अगर आपको दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि जो सामान आपने आर्डर किया है वह आप तक आज या कल में करियर सर्विस के द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।
Out For Delivery Mean in Amazon In Hindi
जितने भी सारे ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां हैं या फिर स्टोर हैं वे सभी में आपको आउट ऑफ डिलीवरी शब्द देखने को मिलते हैं।
यह सभी एक जैसे ही काम करते हैं और हर एक ई-कॉमर्स ऑनलाइन स्टोर में या फिर कहें डिलीवरी की सर्विस देने वाली जो कंपनियां है उनमें सब जगह आउट ऑफ़ डिलीवरी का मतलब डिलीवरी के लिए बाहर होता है।
ऐसा ही ठीक अमेजॉन के साथ भी है जब आप अमेजॉन से कोई सामान ऑर्डर करते हैं। तब आखिर में जब आपका सामान आपके नजदीकी कोरियर सर्विस सेआपको डिलीवरी करने के लिए निकलता है तब आपको आउट ऑफ डिलीवरी का स्टेटस दिखाया जाता है। यहां पर इसका मतलब होता है कि आपका सामान कोरियर बॉय आपको डिलीवरी करने के लिए निकल चुका है और आपका सामान एक से दो दिन में डिलीवर आप तक हो जाएगा।
Conclusion – Out For Delivery Mean In Hindi
दोस्तों आज के इस लेख में हम नहीं जाना की आउट ऑफ डिलीवरी का क्या मतलब होता है चाहे हम अमेजॉन के बारे में बात करें, फ्लिपकार्ट के बारे में बात करें, या फिर स्पीड पोस्ट में और Out For Delivery की बात करें। उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
हमारे अन्य लेखक को जरूर पढ़ें-