Meesho App se paise kaise kamaye आज का यह आपकी काफी मदद करने वाला है। मै यहाँ अपना meesho में काम करने का खुद का Experience शेयर करूँगा , जिससे आपको काफी मदद Motivation मिलेगा।
लोग Meesho App में काम करना क्यों पसंद करते है। हज़ारो लोग रोजाना यूट्यूब और गूगल पर Meesho App के बारे में Search करते है। जैसे Meesho App kya hai ? Meesho App se paise kaise kamaye? तमाम बहुत सारे सवाल पूछे जाते है। आपको Meesho से जुडी कई सारी वीडियो और इंटरनेट पर पर्याप्त जानकारी मिल जाती है।

Meesho Kya hai ? यह इतना पॉपुलर क्यों है ? आप इससे महीने के कितने रूपये कमा सकते हो। यह सारी जानकारी हम आज से इस लेख की मदद से जानेगे। साथ ही आपको यहाँ आपको एक यूट्यूब वीडियो मिलेगा जो – मीशो में सही तरीके से काम करके अधिक मुनाफा कैसे कमाना है यह बताएगा।
Meesho App क्या है ?
Meesho एक ऑनलाइन Reselling Business मोबाइल ऐप्प है। जहां आपको Sellers के सामानों को अपने जरिये बेचना होता है और आप हर एक सामान पर अपनी मनचाही Margin जोड़ कर पैसे कमा सकते है।
Meesho लोगो को घर बैठे बैठे पैसे कमाने का मौका देता है। आप Meesho की मदद से हर महीने एक अच्छी आमदनी उठा सकते है।
Meesho से पैसे कमाने के लिए काम क्या करना होता है ?
Meesho में काम करना आसान है हम यहाँ सिख रहे है Meesho App se paise kaise kamaye. देखा जाये तो Meesho तीन Level पर काम करता है – (1) Sellers (2) Resellers और (3) Meesho खुद। हम इस लेख में Resellers बनकर पैसे कमाने की बात कर रहे है।
Sellers ( दुकानदार )
यह वे लोग लोग होते है जिन्हे अपना सामान Meesho के जरिये बेचना होता है। यह हो सकते है थोक विक्रेता दुकानदार वाले या कोई भी। Meesho में जो भी सामान दिखता है वो ज्यादातर Sellers का ही होता है। आप चाहे तो आप भी अपने दुकानों से समानो को Meesho में list करके बेच सकते है। पर यहाँ हम इस बारे में बात नहीं करने वाले। अगर आप यह जानने के इच्छुक है तो कमेंट जरूर करे।
Resellers
Reseller की श्रेणी में वे लोग आते है जो Meesho की मदद से Sellers ( दुकानदारों ) के सामानो को बेचने में उनकी मदद करते है। जो भी कीमत Sellers मीशो तय करते है आप उस कीमत में अपना लाभ ( Margin ) जोड़कर कस्टमर को बेच सकते है। यहाँ पर Margin ही आपकी कमाई होती है।
Meesho App
Meesho यहाँ पर Sellers और Resellers के बीच मध्यस्ता का काम करता है। Reseller और Reseller खुद से जोड़कर उनकी जरूरतों को पूरा करता है। उन्हें बिज़नेस को आगे कैसे ले जाना है। सामने की ज्यादा से ज्यादा बिक्री कैसे करनी है यह समझाता है। यह अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान करता है।
Meesho App से घर बैठे लाखो कैसे कमाए – नया तरीका
Meesho ऐप्प में आपको मीशो में दिए गए Product को अपने जरिये लोगो को बेचना होता है। और उस Product की Price में अपना Margin लाभ जोड़कर Customer को बेचना होता है। आप अपने आस पास के लोगो को भी ऐसे बेच सकते है। Whatsapp , Facebook , Twitter , Youtube , Telegram जहा भी चाहे आप Meesho के Product की Catalog Image और उसकी जानकारी शेयर करके उसे बेच सकते है।
- Whatsapp से आप अपने रिस्तेदारो और दोस्तों को मीशो के सामानो को बेच कर पैसा कमा सकते है।
- ठीक Whatsapp की तरह आप Facebook , Telegram , Twitter और Youtube का सहारा लेकर मीशो के Product को बेच सकते है। और घर बैठे हज़ारो की कमाई कर सकते है।
- आप Facebook Marketplace का सहारा लेकर अपनी आमदनी को कई गुना ज्यादा अधिक कर सकते है।
यह भी पढ़े – घर बैठे पैसे कमाने के 25 नये तरीके ( हिंदी में )
Facebook Marketplace का इस्तेमाल कैसे करे ?
Facebook Marketplace को आप सरल भाषा में Facebook की दुकान भी कह सकते है। यहाँ आपको लाखो में कस्टमर मिल जाते है। सायद आपने ध्यान न दिया हो Facebook Marketplace , फेसबुक के Top Menu Bar में दिया होता है। इसका Symbol दुकान के जैसा दीखता है।
Facebook Marketplace मीशो के Product को बेचने का काफी बढ़िया तरीका है। यहाँ से आपको हज़ारो में Customer रोज के मिल सकते है। इन्हे आप अपने तरीके से Convience करके , Offer देकर , मीशो के सामानो को बेच सकते है। और उनसे Profit बना सकते है।
Meesho App में अपना खाता कैसे खोले ?
- Meesho का एक Android ऐप्प भी है जिसे आप फ्री में Playstore से डाउनलोड कर सकते है।
- Meesho ऐप्प को Open करने के बाद आपको मीशो में अपना मोबाइल नंबर डालना है। और OTP के जरिये मोबाइल नंबर को Verify कर लेना है।
- आपके सामने एक Video चालू होगा , जो आपको मीशो के बारे में आपको जानकारी देगा। आप चाहे तो उसे देख सकते है या उसे Skip कर सकते है।
- उसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स डालनी होगी। बस आपका बन कर तैयार हो जायेगा।
- उसके बाद आपके सामने Meesho App का Homepage खुल जायेगा जहा आपको Meesho के कई सरे Product देखने को मिलेंगे।
- Account बन जाने के बाद आपको उसमे अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Customise करना होगा।
Meesho App Download कैसे करे ?
Meesho ऐप्प Playstore पर फ्री में उपलब्ध है आप वहा से Meesho को डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप निचे Download वाले बटन पर क्लिक करके भी आसानी से मीशो को डाउनलोड कर सकते है।
Meesho Customer Care Number जाने
मीशो अपने उपयोगकर्ताओं की मदद के किये Meesho Customer Care Hepline Number जारी किया है। यह अपने उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे सहायता सेवा प्रदान करते है।
आप यहाँ पर Meesho App से जुड़ी जैसे – Meesho App का इस्तेमाल कैसे करना है ? , Meesho App se paise kaise kamaye ? , आदि अनेको Meesho से सम्बंधित सवाल पूछ सकते है। यहाँ निचे आपको Meesho का Customer Care Number और मीशो का Email ID दिया गया है। आप इस पर contact करके meesho से सम्बंधित कोई भी सवाल किसी भी भाषा में पूछ सकते है।
Meesho Customer Care Number | 08061799600 |
Email ID | help@meesho.com |
आज आपने क्या सीखा ?
मित्रो आज हमने इस लेख के माध्यम से यह जाना की – Meesho Kya hai ? , Meesho App se paise kaise kamaye ? , और मीशो ऐप्प से आप महीने के कितने रूपये कमा सकते है ?
उम्मीद है आपको हमारी यह कोशिश से आपको मदद मिली हो। आपकी जो भी राय हो या कोई सवाल या सुझाव हो तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताये। हम आपके comment का इंतजार करेंगे। धन्यवाद