क्या आपने कभी meesho ऐप का नाम सुना है। की meesho app क्या है। लोग meesho app से पैसे कैसे कमाते है। अगर आप meesho ऐप के बारे में नही जानते तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख को पढ़ कर आपको meesho ऐप से जुड़ी हर एक जानकारी जानने को मिल जाएगी।
Meesho पर आज लाखो लोग काम कर रहे है। और महीने के हजारों – लाखो रुपए कमा रहे है। यह काम बहुत ही आसान है कोई भी छोटा हो या बड़ा meesho पर काम करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। Meesho ऐप क्या है आइए जानते है।
Meesho App क्या है
Meesho एक आनलाइन Reselling Business ऐप है । जहा आपको कई सारे Product देखने को मिल जाते है। जैसे की – कपड़े , गहने , गैजेट्स , आदि। आपको Meesho ऐप में दिए गए products को बेचना होता है। आप ऐप में दिए गए सामान को कही भी किसी को भी बेच सकते है। और इसी से आपकी meesho पर कमाई होती है।
Meesho पर काम करने के लिए आपको पैसे invest करने की जरूरत नही पड़ती । बस आपको Meesho ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होता है। और उसके बाद आप meesho पर काम करना शुरू कर सकते है।
Meesho जैसी कंपनी में तकरीबन तीन लोगो की अहम भूमिका होती है ।
- पहला – Seller जिनके सामान होते है
- दूसरा – Reseller जो seller के सामान को बेचने में उनकी मदद करते है । और उस पर commission पाते है।
- तीसरा – Meesho कंपनी जो Seller और Reseller के बीच मध्य का काम करती है
Meesho पर काम करके पैसा कैसे कमाए।

आप meesho के सामान को कही भी बेच सकते है जैसे – Facebook, WhatsApp , YouTube , Instagram आदि।
Meesho ऐप पर का तरीका बाकी शॉपिंग कंपनियां से अलग है । ऐसा इसलिए क्योंकि Flipkart और Amazon मे ग्राहक खुद सारी चीजे करता है सामान पसंद करता है, Contact Information और Address देता है। लेकिन ऐसा meesho में नही है। क्यों आइए जानते है।
- आपको सबसे पहले अपने सामान को बेचने के लिए ग्राहक की जरूरत होती है। आप ईशा के सामान को कही भी बेच सकते है। Social media जैसे Facebook , WhatsApp, Instagram , YouTube पर अपने सामान की फोटो शेयर कर सकते है साथ ही आप अपना WhatsApp Number या मोबाइल Number दे सकते है ताकि अगर किसी को आपका सामान पसंद आए तो वे आंपसे contact कर सके।
- अगर आपको नहीं पता की Meesho के सामान को बेचने के लिए आप ग्राहक कैसे लाएं । तो आप मेरी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं जहां पर मैंने एक बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया है जिसकी मदद से आप फेसबुक के जरिए अपने मीशो प्रोडक्ट के लिए ग्राहक ला सकते हैं इसमें आपको अपना व्हाट्सएप नंबर या फिर मोबाइल नंबर भी Share करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आप बिना अपनी कोई डिटेल शेयर किए अपने सामान को बेच सकते हैं।
- अब जब आपको ग्राहक मिल जाए तब आप उनसे उस सामान की फोटो मांगे जो वे आपसे खरीदना चाहते हैं। क्योंकि Meesho के हर एक सामान के फोटो की ऊपर उस सामान की प्रोडक्ट आईडी लिखी होती है जिसकी मदद से आप आसानी से Meesho एप्लीकेशन में प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।
- अब उनसे उनका Current Address ले। Landmark और Phone Number भी अवश्य पूछ ले।
- अब Meesho ऐप में जाए और फ़ोटो में दिए गए Product ID को सर्च करे।
- फिर सामान आपके सामने दिखने लगेगा। खरीदने के लिए Buy Now बटन पर क्लिक करे।
- अपना Margin या Commission जोड़े। Commission कैसे जोड़ते है यह जानना बहुत ही जरूरी है। इसे हम नीचे अच्छे से जानेंगे।
- Margin / Commission जब आप add कर लेंगे। तब आपको अगले step में customer का address information देना होगा। Contact information देने के बाद आप आसानी से अपने customer के लिए Product Order कर सकते है।
अन्य सम्बंधित हमारे लेख – 5 मिनट में एंजेल वन में अकाउंट कैसे बनाये
Meesho के सामान खरीदते समय Margin या Commission जोड़ने का तरीका
- Meesho के सामान को ऑर्डर करने से पहले जब आप Product की फोटो share कर रहे है तो हो सके तो आप उस product की Price भी उसके साथ जरूर शेयर करे। ध्यान रहे उस Price में Margin या Commission पहले से जुड़ा हो।
- जैसे की आपका सामान 500 रुपए का है तो सामान की फोटो या Price शेयर करने से पहले उसमे अपना Commission जरूर जोड़े साथ ही Delivery Charge भी जोड़ ले। जैसे आप चाहते है की आप इस प्रोडक्ट पर 100 रुपए कमाना चाहते है और अगर Delivey Charge 30 रुपए है । तो आप अपने costomer को बता सकते है की आपका सामान 630 रुपए का है
- अब जब आप अपने customer से बात कर लेते है और वे आपका सामान 630 में खरीदने को तैयार हो जाते है। तब आपको सामान को ऑर्डर करते वक्त आपको आपका margin जोड़ने होते है। ध्यान रहे की margin जोड़ने के बाद आपके सामान को Total Price उतना ही होना चाहिए , जितने में आपने Customer से deal की है।
Meesho ऐप जैसी और किस ऐप से पैसे कमाए जा सकते है।
Meesho एक ऑनलाइन Reselling Business है। जिस पर आप काम करके घर बैठे Meesho के सामान को बेच कर हजारों रुपए की कमाई कर सकते है। Meesho ऐप जैसे PlayStore और कई सारी कंपनियों के एप्लीकेशन है । जो ठीक Meesho जैसी ही ऑफर और लोगो को पैसा कमाने का मौका देती है। जैसे की – Glow Road
Meesho ऐप पर विक्रेता होने के नाते किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- Meesho पर काम करके आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन समान बेच रहे है , कही उनको खराब Quality का समान न मिले, इसलिए वाली पहले खुद उस समान को परखे , Product की Rating Check करे। और बाकी लोगों के Review देखे , जिन्होंने Already उस समान को खरीद रखा है।
- आप अपने ग्राहकों के साथ विनम्रता से पेश आए। और उनका अगर आपके सामान के प्रति कोई सवाल है तो उसे ठीक करे।
- Meesho पर बाकी सब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जैसी इस पर भी हर एक सामान पर 10 day easy return की सुविधा है तो आप अपने ग्राहकों को जरूर बताएं की सामान न पसंद आने पर वे 10 दिन के अंदर सामान को वापस कर सकते है। इससे आप उनका विश्वास जीत सकते है।