कुछ ऐसे विषय जिसे हम आज के लेख में चर्चा करेंगे जैसे में – Instagram Threads App Kya Hai, Threads App Download कैसे करे, Threads App इस्तेमाल कैसे करे, Threads App Features, Threads App Reviews आदि।
अभी हाल ही में आए Threads App की चर्चा काफी जोरों शोरों से है, ऐसा इसलिए क्योंकि Threads App को Meta के द्वारा प्ले स्टोर और Apple के App स्टोर पर ऑफीशियली लॉन्च कर दिया गया है. और साथ ही इस पॉपुलर होने का कारण यह भी है कि यह उन सारे फीचर के साथ आता है जो फीचर ट्विटर में उपलब्ध हैं तो ऐसा कहा जा रहा है इंस्टाग्राम का Threads App ट्विटर को टक्कर दे सकता है.
दोस्तों इस ऐप का पूरा नाम Instagram Threads App है इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से Threads App में अकाउंट नहीं बनाना होता। आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को Threads App में लिंक करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और आपका Threads अकाउंट एक ही होता है.

Threads App Kya Hai ? ( What is Threads App )
आसान भाषा में समझे तो Threads App एक माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया एप्लीकेशन है आप इंस्टाग्राम Threads को इसके website (www.threads.net) से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस ऐप की मदद से अपने आइडिया, अपनी सोच, अपने विचार, अपने संदेश, Text या Video Format में लोगों तक भेज सकते हैं.
इस ऐप को आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई 2023 को प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया था एसके डाउनलोडिंग Size तकरीबन 70 एमबी तक की है से डाउनलोड करना और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
Threads App के बारे में – Threads App Details In Hindi
App का पूरा नाम | Instagram Threads |
Launch Date | 5 July 2023 |
कुल Download | 5 करोड़ से अधिक प्ले स्टोर पर |
किसके द्वारा लांच किया गया | Meta के द्वारा |
Threads App के फायदे – Threads App Features
- इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कोई अकाउंट नहीं बनाना होता आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके ही से यूज कर सकते हैं
- Threads App में 500 Character टेक्स्ट लिखने की सुविधा मिलती है
- इसके साथ ही आप Threads App में फोटो और 5 मिनट तक की लंबी वीडियो तक भी शेयर कर सकते हैं
- Threads App मैं आपको लिंक शेयर करने का भी ऑप्शन आता है
- यह ऐप आपको सुविधा देता है कि आप किसी भी पोस्ट को लाइक, कमेंट, या फिर उस पोस्ट को repost कर सकते हैं चाहते आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं
Instagram Threads App Download कैसे करे ?
इस ऐप को अधिकारिक तौर पर 5 जुलाई 2023 को एंड्राइड के प्ले स्टोर पर और एप्पल के एप्स स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया था. अगर आप भी इंस्टाग्राम Threads App को डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप आसानी से अपने फोन के एप स्टोर या प्ले स्टोर में जाकर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी साइज तकरीबन 70 एमबी के करीब है. अभी तक इस ऐप को तकरीबन 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है.
अब जब यह ऐप आपके फोन के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है तो इससे कहीं तीसरे थर्ड पार्टी store से डाउनलोड करना उचित नहीं होगा।
Instagram Threads App में अकाउंट कैसे बनाये – How to creat Instagram Threads App Account
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल पहले से करते आए हैं तो आपको Threads App का इस्तेमाल करने के लिए कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके ही Threads App में लॉगिन हो सकते हैं. अगर आप Threads app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अनिवार्य है कि आपके पास इंस्टाग्राम का अकाउंट हो. तो सबसे पहले अगर आपके पास इंस्टाग्राम में अकाउंट नहीं है इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाएं और फिर उसके बाद आप नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें
- सबसे पहले आपको Threads App को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल्स डालकर के आपको Threads App में लॉगइन करना है.
- आपके सामने आपका अकाउंट का नाम और लोगो शो होगा। वही आपको Import और Continue का option भी दिख जायेगा।
- अगर आप चाहते है की आपको अपने Instagram Account में Username और Logo के साथ उससे जुडी Bio और Links आ जाये तो आपको Import पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Continue पर।
- उसके बाद आपके सामने Privacy का पेज आएगा , जहा आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Threads Profile को Public रखना चाहते है या Private . यह चुनने के बाद आपको Continue कर देना है।
- फिर उसके बाद How Threads Works का पेज दिखेगा , जहा निचे की तरफ Join Threads का button दिखेगा , उस पर आपको क्लिक करना है।
- इतना करने पर आप Threads App में login हो सकते है और फिर इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।
आज आपने क्या जाना ?
दोस्तों आज हमने जाना Instagram Threads App Kya Hai , Threads App को डाउनलोड कैसे करे , इस्तेमाल कैसे करे , साथ ही Instagram Threads App के बारे में अन्य जानकारी भी ली। आपने अभी तक इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद्। आपको यह पोस्ट कैसे लगा comment करके जरूर बताये साथ ही इसे आप अपने मित्रगणों के साथ भी शेयर जरूर करे।