HomeApplicationGoogle Task Mate Referral Code कैसे मिलेगा ?

Google Task Mate Referral Code कैसे मिलेगा ?

हर कोई Google Task Mate Referral Code को पाना चाहता है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है। आजकल हर जगह Google , Youtube , Quora , Reddit , Telegram पर सभी जगह जब से यह ऐप्प Playstore पर आया है तब से Google Taskmate Referral Code की ही बाते चल रही है।

तो क्या है Google Task Mate App . यह ऐप्प कैसे काम करता है। आप इस मोबाइल ऐप्प की मदद से रोज के कितने रूपये कमा सकते है ? आपको इस ऐप्प का Referral Code या Invite Link कैसे मिलेगा। ऐसे और भी कई सवालो के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगे।

App का नामTask Mate
App लांच की तारीख19 नवम्बर 2020
App का नया version1.5.19.466555914
App TypeEarn Money
Required OSAndroid 5.0 and up
कहाँ से डाउनलोड करेPlayStore से
पैसे कमाने के तरीकेTask पुरे करके पैसे कमाना
कुल डाउनलोड1 करोड़ से अधिक बार
Google Task Mate Details
Google Task Mate Referral Code
Google Task Mate क्या है ?

Google Task Mate App क्या है ?

Task Mate एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप्प है। जहा आप इस ऐप्प में दिए गए Task को पूरा कर पैसे कमा सकते हो। यह एक Android App है जो की आपको यह ऐप्प Play Store पर मिल जायेगा। आप ऐसे वहा से डाउनलोड कर सकते है।

Google Task Mate Youtube Video In Hindi

Task Mate App गूगल का एक official ऐप्प है जिसे Google ने इस ऐप्प को 19 नवंबर 2020 लांच किया था। अभी यह ऐप्प Beta Version में PlayStore पर है। इसलिए काफी कम लोगो को ही इस ऐप्प को इस्तेमाल कर पा रहे है।

Task Mate ऐप्प में Account कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले Google Task Mate ऐप्प को Play Store से डाउनलोड करे।
  • फिर उसके बाद आप अपना Gmail Account चुने अगर एक से ज्यादे Gmail Account है तो।
  • Get Started पर क्लिक करे।
  • अपनी मन पसंदीदा ऐप्प की भाषा चुने।
  • अगर आपके पास Google Task Mate Referral Code है तो Have a Referral Code के पास Enter Here वाले बटन पर क्लिक करे।
  • अगर आपके पास Google Taskmate का Referral Code नहीं है तो Join waitlist पर क्लिक करे।
  • अब उसके बाद Task Mate ऐप्प का Agreement दिखेगा उसे पढ़कर Accept Agreement पर क्लिक करे।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा Register Your Location का यहाँ आपको Register Location पर क्लिक करना है।
  • Google Task Mate App को Device Location का Permission दे।
  • फिर Next बटन पर क्लिक करे।
  • अगर आपके पास GSTIN नंबर है तो Yes , नहीं है तो No पर क्लिक करके Next करे।
  • यह Step बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जहा आपको कम से कम तीन भाषा चुनना होता है आप तीन से ज्यादा भी चुन सकते है। आप यहाँ वही भाषा चुने जो आपको अच्छे से समझ में आती हो।
  • क्योकि जो भाषा आप चुनेगे उसी भाषा से सम्बंधित आपको Task Mate App में Task देखने को मिलेंगे।
  • भाषा चुनने के बाद Submit करे। ध्यान रहे आप चुने हुए भाषा को बाद में बदल नहीं सकेंगे।
  • बस इतना करने पर आपका Google Task Mate अकाउंट बन कर तैयार हो गया।

Google Task Mate ऐप्प से पैसे कमाने के तरीके ?

Task Mate App गूगल के द्वारा Play Store पर लांच किया गया पैसा कमाने वाला मोबाइल ऐप्प है। यहाँ आप ऐप्प में दिए गए छोटे – छोटे Task को पूरा करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आपको यहाँ एक Task को पूरा करने के 1 रूपये से लेकर 150 रूपये के लगभग मिल जाते है।

Google Task Mate - Sitting Task and Field Task
Google Task Mate – Sitting Task and Field Task

Google Task Mate से पैसे कमाने के कुछ खाश तरीके –

क्रम संख्याTask के प्रकार
1.सर्वे पूरा करके।
2.Field टास्क को पूरा करके – जहा आपको कुछ local दुकानों के जानकारी इक्कठी करनी होती है।
3.Casual Conversational Message करके।
4.Sentense को Transcribe करके
5.चित्रों को पहचान कर।
6.लिखे हुए Sentence को Record करके।
7.Sentence चुने आवाज सुनकर।
8.Take Photo of shopfronts
Type of Task in Google Task Mate

इसे भी पढ़े – घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( 25 तरीके ) जानिए हिंदी में

Google Task Mate Referral Code Kaise Milega?

Google Task Mate ऐप्प को इस्तेमाल करने के दो तरीके है – एक पहला Referral Code के द्वारा और दूसरा तरीका है Task Mate का Waitlist Join करना।

Referral Code की मदद से आपको Task Mate का Access तुरंत मिल जाता है। और उसके बाद आप अप्प का इस्तेमाल करने लगते है।

Waitlist में Join होने पर आपको काफी लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है। जब Task Mate में नया Slot खुलता है तब Task Mate ऐप्प लोगो को Gmail अकाउंट पर Invitation Link भेजता है जिसे आपको 14 दिन के अंदर ही Invite Link पर क्लिक करके Claim करना होता है। नहीं तो वो 14 दिन के बाद Invite Link Expire हो जाता है।

इसलिए अगर आपने Waitlist को Join किया है तो आप अपना जीमेल अकाउंट समय समय पर चेक जरूर करे।

सावधानी – Task Mate Referral Code कैसे मिलेगा

आजकल आप देखेंगे हर जगह Google Task Mate Referral Code देने का दावा किया जाता है। जो की पूरी तरह गलत साबित होता है। इसका कारण यह है की कोई भी Task Mate ID से ज्यादा से ज्यादा तीन लोगो तो ही invite किया जा सकता है मतलब इसका यह हुआ की कोई भी Google Task Mate Referral Code केवल तीन बार ही काम करेगा।

  • कई वीडियो refer code का झूठा दावा करते है तो Please ऐसे वीडियो में समय बर्बाद न करे।
  • कई लोग आपको Invite Code देने का दावा भी करेंगे और इसके बदले वो आपसे पैसे मांगेगे। कृपया ऐसे चक्करो में न फसे।
  • किसी दूसरे का Task Mate Account न ख़रीदे।

Google Task Mate Referral Code 2022 ( Latest )

कई सारी वेबसाइट और वीडियो Taskmate Invite Code देने का झूठा दवा करती है। अभी Task Mate ऐप्प की इंडिया में प्रशिक्षण चल रहा है तो ऐसा में सबको Taskmate का Access मिल पाना थोड़ा मुश्किल है।

मेरे पास दो Task Mate अकाउंट है जैसा की आपको पता है एक अकाउंट से तीन लोगो को ही रेफेर किया जा सकता है यानि दो अकाउंट से 6 लोगो को। Task Mate ऐप्प में Refer करने की एक शर्त यह भी है की आपको आपका Task Mate अकाउंट का Level – Platinum होना चाहिए।

यहाँ मै जो Google Task Mate Referral Code दे रहा है वो मै कुछ पॉपुलर वेबसाइट से लेकर दे रहा हु। मेरी सलाह यह है की अगर Refer Code काम नहीं करता , तो कृपया आप बार बार कोड को Task Mate में न डाले। इससे आपका Account बंद हो सकता है। कारण हर एक code की तीन ही limite होती है। Code के काम न करने पर आप हमें Comment करके सूचित जरूर करे।

Task Mate Referral CodeStatus
PG10FAExpired
5S1HYTExpired
UT5LDKExpired
3Y84GWExpired
PR8T27Expired
Google Task Mate Referral Code

Google Task Mate ऐप्प को कैसे डाउनलोड करे ?

Task Mate ऐप्प को आप अपने Android फ़ोन के Play Store में जाकर आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। हम आपकी सुबिधा के लिए नीचे डाउनलोड का बटन ( Google Task Mate App Download Link ) दे रहे है जहां पर क्लिक करके आसानी से आप ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा ?

दोस्तों आज से इस लेख में हमने बात की Google Task Mate App के बारे में। कि Task Mate ऐप्प क्या है ? किस तरह काम करता है ? आप रोज के इस ऐप्प से कितना रूपये कमा सकते हो ? हमने यहाँ पर Google Task Mate Referral Code के बारे जाना।

मै आशा करता हु कि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला होगा। आप इस लेख को शेयर करके आप हमारी एक छोटी सी मदद कर सकते है। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है आज के इस लेख को लेकर तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद

Vishal Paswan
Vishal Paswanhttps://hinditak.com
मेरा नाम विशाल पासवान है मै HindiTak का Owner और Content Writer हु | मुझे टेक्नोलॉजी और नई चीजे सीखना बहुत ज्यादा पसंद है | Education की बात करे तो मैनें हिंदी बिषय से Graduate किया है | इस वेबसाइट को बनाने का मेरा उद्देश्य यह है कि मै Technology और इंटरनेट के बारे में जानकारी आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा पाऊ | मेरी आपसे विनती है की इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये ताकि हम आपके लिए नई - नई जानकारी उपलब्ध करवाते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Post