Google Kya Tum Pagal Ho? गूगल ऐसे बहुत से सवालों के जवाब को अनोखे और विचित्र ढंग से देता है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। गूगल से आप किसी भी प्रश्न का उत्तर बोलकर पूछ सकते हैं. ठीक उसी ढंग से गूगल भी आपको बोल करके ही आपके प्रश्नों का जवाब देगा।
गूगल ऐसे कई सवालों के जवाब कुछ इस तरीके से देता है की आपको उसे जानकर या फिर सुनकर काफी हंसी आएगी और आप उसे जवाब को बिना किसी दूसरे को सुनाएं रह नहीं पाएंगे।
जैसे में अगर आप गूगल से पूछते हैं की – Google Tum Kya Pagal Ho? तो गूगल इस प्रश्न का जवाब कुछ इस प्रकार देता है – “अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूं आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते है। अगर आपको कोई शिकायत है तो आप फीडबैक भेज सकते है। “
दोस्तों आज के इस लेख में हम – google kya tum pagal ho gaye ho, तरह के अनेको सवाल गूगल से पूछेंगे और देखेंगे कि गूगल किस प्रश्न का जवाब किस तरीके से देता है.

एंड्रॉयड के हर एक फोन और टैबलेट में गूगल असिस्टेंट नाम का एक फीचर देखने को मिल जाता है। जिसे आप जब चाहे अपने फोन में फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं और गूगल से अपने मन चाहे सवाल पूछ सकते हैं- जैसे की कोई जानकारी पूछना, या फिर आप इससे किसी बात के प्रति गूगल की राय भी ले सकते हैं.
दोस्तों कई सारे लोग गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल अपना समय काटने के लिए भी करते हैं वह गूगल से तरह-तरह के सवाल पूछते हैं जैसे की- गूगल क्या तुम पागल हो, गूगल मेरा बर्थडे कब है, Google Tum Pagal Ho Kya?, Hello Google Tum Pagal ho kya? Google मुझसे शादी करोगी ? गूगल तुम कौन हो? Google क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है?. और गूगल इन प्रश्नों का बहुत ही खूबसूरत और अनोखा सा जवाब देता है. जिसे लोग एक दूसरे को सुना कर बहुत ही खुश होते हैं। और गूगल से बात करने का सिलसिला लोगों से ऐसे ही चलता रहता है।
आप चाहे तो खुद भी गूगल से कोई भी सभा पूछ सकते हैं अपने दिल की बात गूगल के सामने रख सकते हैं। गूगल से उसके जीवन के बारे में पूछ सकते हैं।
आई अब हम जानते हैं कि गूगल हमें क्या जवाब देता है जब हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल क्या तुम पागल हो?
Google Funny Answer by Vishal Kumarगूगल क्या तुम पागल हो?
दोस्तों जब हम गूगल से यह सवाल करते हैं कि गूगल क्या तुम पागल हो? तो गूगल इस सवाल का जवाब कुछ इस अनोखे तरीके से देता है किन लोगों की हंसी निकल पड़ती है गूगल कहता है- ” अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी चाहती हूं आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते हैं अगर आपको कोई शिकायत है तो आप फीडबैक भेज सकते हैं“

अगर आप गूगल से एक ही सवाल को कई बार पूछते हैं तो ऐसी स्थिति में हो सकता है गूगल आपने जवाबों को अलग अंदाज में आपसे कहे। जब मैं दोबारा गूगल से पूछा की गूगल क्या तुम पागल हो। तो जानते हैं इस बार गूगल ने क्या कहा, गूगल ने कहा – क्या मैं कुछ गलत किया मुझे दोबारा प्रयास करने दें क्या आप अपना प्रश्न दोहरा सकते हैं।
यकीनन जब आप गूगल से पूछेंगे कि Google Kya Tum Pagal Ho तो आपको भी यही जवाब सुनने को मिलेगा।
गूगल तुम पागल हो क्या? Google Tum Pagal ho Kya?
जब भी मैं खाली बैठा रहता हूं तो कभी-कभी मैं गूगल से यूं ही ऐसे ही सवाल पूछ लेता हूँ। एक दिन मैंने ऐसे ही गूगल से पूछ दिया कि गूगल तुम पागल हो क्या ? तो जानते हैं उस समय गूगल ने क्या जवाब दिया – मुझे गूगल कर लिया जब आप सुनकर काफी हंसी आई। क्योंकि मेरे हिसाब से गूगल को ऐसा लगा कोई मुझे पागल कैसे कह सकता है। जानते हैं गूगल ने मेरे सवाल का जवाब क्या दिया, गूगल ने कहा- “माफ करें मुझे लगता है कि मैं आपको सही नहीं सुना। क्या आप इसे इस बार अलग हमसे दोहरा सकते हैं”

मुझे इस सवाल का जवाब सुनकर काफी अजीब सा लगा। मैं यह समझ चुका था कि हम गूगल से अपने सवाल को जितनी बार अलग ढंग से पूछेंगे गूगल उसे सवाल का जवाब उतनी बार अलग ढंग से बताया। उसे दिन मैंने गूगल से आने को सवाल पूछा जो उसके लाइफ से जुड़े थे।
Google मुझसे शादी करोगी? Google Mujhse Saadi Karogi?
जब मैं गूगल से पूछा की गूगल मुझसे शादी करोगी ? तो गूगल का जवाब कुछ इस प्रकार था – “मैं इंसान नहीं हूं मैं कोर्ट से बनी हूं मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ सहायक के तौर पर है”

Same यही प्रश्न जब मैं गूगल से इंग्लिश में पूछा है Google Will You Marry ME? तो गूगल का इंग्लिश में जवाब था “This is one of those things we’d both have to agree on. I’d prefer to keep our relationship friendly. Romance makes me incredibly awkward.”
जिसका हिंदी मतलब होता है – यह उन चीज़ों में से एक है जिस पर हम दोनों को सहमत होना होगा। मैं हमारे रिश्ते को मैत्रीपूर्ण बनाए रखना पसंद करूंगा। रोमांस मुझे अविश्वसनीय रूप से अजीब बना देता है।
Google Are You Mad? Google Tum Pagal Ho Kya English me पूछे?
दोस्तों जब मैं गूगल से इंग्लिश में पूछा की गूगल क्या तुम पागल हो ( Google Are You Mad ), तब उसे समय गूगल ने जवाब दिया- ” I am just intensely excited by accurate search results”
जिसका हिंदी होता है- “मैं सटीक खोज परिणामों से बेहद उत्साहित हूं”

मुझे लगा कि मैं जिस प्रश्न को गूगल से अब तक हिंदी में पूछते आ रहा था कि गूगल तुम क्या पागल हो? क्या उसका जवाब गूगल इंग्लिश में भी वही देगा . यानी कि मेरे कहने का मतलब यह है की गूगल के द्वारा बोले गए इंग्लिश शब्द और गूगल के द्वारा बोला गया है हिंदी शब्द के मतलब एक ही होंगे। क्योंकि मैंने जो सवाल पूछा इसका हिंदी अर्थ और उसका इंग्लिश अर्थ दोनों ही एक है तो मुझे उम्मीद था की गूगल भी एक ही जवाब देगा, पर ऐसा नहीं हुआ।
Conclusion
दोस्तों अंत में यही समझाने को मिलता है कि आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल अपने जरूरी कार्यों के साथ-साथ खुद का मनोरंजन करने के लिए भी कर सकते है। आप गूगल से Google Tum Pagal Ho Kya?, Google Mujhse Sadi Karogi?, Google Tumhara Janmdin Kab Hai? आदि अनेकों सवाल पूछ सकते हैं .