Foldscope Microsope Kya hai. यह इतने चर्चे में क्यों है। बदलते समय के साथ साथ आप अगर टेक्नोलॉजी पर गौर करेगे तो पाएंगे कि Devices ( उपकरण ) काफी छोटी और स्मार्ट होती जा रही है। जैसे पहले के Computer जो पूरा एक रूम का जगह ले लेते थे , और वही आज का लैपटॉप या Tablet जिसे आप कही भी हाथो में ले जाकर इस्तेमाल कर सकते है।
आप मोबाइल को ही देख ले , पहले हम मोबाइल का इस्तेमाल केवल फोन करने के लिए करते थे और आप आज का समय की आज हम फोन से हर काम कर सकते है। मोबाइल ने कई सारे काम को काफी सरल और सुविधाजनक बना दिया है।

ठीक उसी तरह Foldscope Microscope भी है लगभग यह आपके एक पंजे के बराबर होता है इसे आप कही भी आसानी ले जा सकते है।
What is Foldscope Microscope ?
Foldscope Microscope, यह Microscope का एक छोटा रूप है जिसे घरों में इस्तेमाल होने वाले सामान्य उपकरणों की मदद से बनाया जा सकता है। यह काफी सरल और सुविधाजनक है की आप इसे कही भी Carry करके ले जा सकते है। Foldscope Microscope सामान्य Microscope की तरह ही काम करता है।
आप इस उपकरण का उपयोग समान्य Microscope की तरह छोटी, और छोटी चीजे जो आप अपनी नग्न आखों से नही देख सकते है उसे आप Foldscope Microscope की मदद से देख सकते है।
Foldscope Microscope के फायदे
- यह एक Foldable Microscope है, चुकी यह काफी छोटा होता है एक हाथ के पंजे के बराबर इसलिए आप इसे कही भी आसानी से लेकर आ जा सकते है।
- इस उपकरण को बनाने में काफी सरल सामान जो आपको अपने घर में आसानी से मिल सकते है उसका प्रयोग करके इसे बनाया जा सकता है। इसमें शामिल हो सकते पेपर , कागज की शीटे, लेंस , मोबाइल फोन, गोंद ( चिपकने के लिए ) आदि।
- यह समान्य Microscope की तरह ही काम करता है। आप इसकी मदद से छोटे छोटे सुक्ष्म के जीवो को जो नंगी आखों नही देख सकती उसे भी देख सकते है।
- Foldscope Microscope को बनाने में सामान्य लागत 100 रुपए के करीब पड़ जाती है।
- Foldscope Microscope की तस्वीर लेने के लिए Mobile Phone का इस्तेमाल किया जाता है इसे मोबाइल फोन के कैमरे के ऊपर set करना होता है।