आज के वैश्विक समय में इंग्लिश बोलने की महत्वपूर्णता को नकारा नहीं जा सकता। भले ही आपके इंग्लिश बोलने का उद्देश्य कुछ भी हो। चाहे आप अपने कैरियर अवसरों को बढ़ाने के लिए इंग्लिश सीखना चाहते हो। या फिर आप अलग-अलग सांस्कृतिक के लोगों से इंग्लिश में बात करने के लिए इंग्लिश सीखना चाहते हो। या फिर आप डिजिटल मीडिया पर पड़े इंग्लिश कॉन्टेंट का आनंद लेना चाहते हो हो। आपका जो भी उद्देश्य हो अगर आप सोच रहे हैं कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ( English Bolana Kaise Sikhe ) तो आज का लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस लेख में हम आपके साथ अंग्रेजी बोलने के उन सारे तरीकों, संसाधनों और विचारों को शेयर करेंगे जो आपके इंग्लिश बोलने में आपकी सहायता करेंगे।

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? – English Bolana Kaise Sikhe
इंग्लिश बोलने के किसी भी स्तर पर हो। आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना आती हो या फिर आप इंग्लिश को शुरू से सीखना चाहते हो। यह लेख आप सबके लिए काफी मददगार साबित होगा। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीको और कुछ ऐसे संसाधनों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने इंग्लिश स्पीकिंग स्किल को सुधार सकते है।
इंग्लिश सीखने के लिए रूटीन बनाएं
अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए रोज का एक रूटीन बनाना होगा। आप इसके लिए अपने अनुसार कोई भी समय चुन सकते हैं रोज का आधा घंटा या फिर एक घंटा। आप रोज के रूटीन में अंग्रेजी बोलना सीखने की स्कीम को जितना भी समय देना चाहते हैं आप उसे 100% दे। एक ऐसा स्थान चुनें जहां आपको शांति महसूस हो और आप अपने इंग्लिश बोलने सीखने की इस प्रक्रिया में पूरी तरह लीन हो सको।
मूलभूत शब्दावली और वाक्यांशों से शुरुआत करें
आपको इंग्लिश बोलने की प्रक्रिया की शुरुआत इंग्लिश की मूलभूत शब्दावली और उसके मूलभूत छोटे-छोटे वाक्यांशों से करनी चाहिए। उसके बाद आपको धीरे-धीरे अपने शब्दकोश को बढ़ाते जाना चाहिए और वाक्यांशों को धीरे-धीरे बड़ा करते जाना चाहिए। आपको ज्यादातर उन शब्दों पर ध्यान देना चाहिए जो राजमाला की जिंदगी में इस्तेमाल हो रहे हो।
रोजाना अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करें
अंग्रेजी की एक कहावत है Practice Makes A Man Perfect यानी कि अगर इंसान किसी भी काम को निरंतर करता है और उसकी प्रैक्टिस करता है तो उस काम में मास्टरी हासिल कर सकता है।
अंग्रेजी सीखने में भी यही नियम लागू होते हैं NO Matter आपको इंग्लिश की कितनी ज्यादा नॉलेज है अगर आप इंग्लिश बोलने के लिए एकदम शुरुआती स्तर पर भी हो और आप रोजाना इंग्लिश बोलने का हम याद करते हो तो आप आसानी चाहिए और काफी तेजी से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हो।
अंग्रेजी में सुनने का अभ्यास करें
कहते हैं एक अच्छा वक्ता बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा श्रोता बनना पड़ेगा। इसलिए आपको अंग्रेजी में बात करने के साथ-साथ अंग्रेजी में सुनने का भी अभ्यास करना चाहिए। हो सकता है दोस्तों की आपके आसपास का माहौल अंग्रेजी सीखने के मुताबिक ना हो। कोई बात नहीं इसकी जगह पर डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं टीवी, शो, रेडियो मूवी आदि को देख सकते है। यह आपके अंग्रेजी भाषा के कौशल में काफी तेजी से सुधार लाएगा।
स्वतंत्रता से पढ़ें और लिखें
इंग्लिश स्पीकिंग सीखने के लिए आप औरों जाना किताबें पढ़ सकते हैं और अपने विचारों को दोबारा इंग्लिश में लिख सकते हैं इससे भी आपकी अंग्रेजी भाषा के कौशल में काफी तेजी से सुधार होगा। आप इसके लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप जहां पर भी अभी तक हिंदी भाषा में टाइपिंग करते आए हैं अब आप उस जगह पर इंग्लिश भाषा का उपयोग करें इंग्लिश भाषा में पढ़ें और इंग्लिश भाषा में लिखें।
अंग्रेजी भाषा के साथ प्रयास करें
अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है। लेकिन यहां पर मेरा सवाल आपसे है कि क्या आपने सही में अंग्रेजी भाषा को सीखने में समय दिया है क्या आपने अंग्रेजी भाषा को दिल से सीखने का प्रयास किया है।
दोस्तों जब तक आप प्रयास करेंगे नहीं तब तक कोई भी चीज ना तो आप सीख पाएंगे और ना ही आप समझ पाएंगे। तो ऐसे में अंग्रेजी भाषा के कौशल को सुधारने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा के साथ प्रयास करना होगा। आपको अंग्रेजी भाषा में किताबें पढ़नी होगी , टीवी शो देखने होंगे, लोगों के साथ इंग्लिश में बात करनी होगी, जो भी आपकी थिंकिंग है आप उसे इंग्लिश नोटबुक में लिख सकते हैं आप इंग्लिश में ऑडियो सुन सकते है।
घबराइए नहीं, मुझे पता है कि आपको इंग्लिश बोलना नहीं आता. लेकिन क्या आप ऐसे एक्सक्यूज दे कर के अंग्रेजी भाषा के प्रयास करने से बचना चाहते हैं। देखिए दोस्तों आप दुनिया की कोई भी भाषा सीखेंगे उसमें आप गलतियां करेंगे ही और हम इसे नकार नहीं सकते। इसका मतलब यह नहीं कि हम जिस चीज में गलतियां करें हम उसे करना या फिर सीखना ही छोड़ दें.
अंग्रेजी बोलने के लिए वाक्य याद करें
दोस्तों कुछ वक्ताओं को अंग्रेजी बोलते समय शब्दों की कमी होने लगती है और आपने से भी कई लोगों के साथ यह घटना घट रही होगी। इन समस्याओं से बचने के लिए आप छोटे-छोटे और प्रशिद्ध वाक्यों का सहारा ले सकते हैं जैसे मैं – तुम कहां हो, क्या आप दुबारा कहेंगे मुझे सुनाई नहीं दिया, कितना समय हो रहा है , आज कौन सा दिन है आदि।
आप इन जैसी बातों का इस्तेमाल करके अपने संवेदनात्मक स्किन को और की ज्यादा सुधार सकते हैं और ऐसे वाक्य आपकी इंग्लिश स्पीकिंग में चार चांद लगा देंगे और इससे आपको इंग्लिश बोलने में कॉन्फिडेंस भी महसूस होगा। और आपकी इंग्लिश बोलने की Journey आसान होगी।
ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें
ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करके – अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें ( English Bolana Kaise Sikhe in hindi )। इस समस्या को दूर कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे संसाधन मौजूद है जो आपके इंग्लिश सीखने की समस्या को दूर कर सकते हैं जैसे मैं – Duolingo, JoshTalks English Speaking App, HelloTalk , BBC Learning English.
गलतियों को स्वीकार करें और सुधारें
दोस्तों कोई भी भाषा सीखते समय गलतियां होती हैं और किससे हमें घबराने की जरूरत नहीं। हमें उन गलतियों को स्वीकार करना है और उसे सुधार करना है। गलती से सीखें और सुधारे नए शब्दों और वाक्यों का उपयोग करने का प्रयास करें।
लोग क्या कहते हैं कहने दो ,
लोगों का काम है कहना
आत्मविश्वास बढ़ाएं
दोस्त हो आप यहां पर एक नई भाषा सीखने का प्रयास कर रहे हो। कोई भी भाषा सीखते समय गलतियां होती हैं और हम इसे नकार नहीं सकते और हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं। हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस लेख में हमने – घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ( Ghar Baithe English Bolana Kaise Sikhe ) इस समस्या पर बात की। हमने आपके साथ अंग्रेजी बोलने की उन सभी महत्वपूर्ण तरीको और संसाधनों को शेयर किया जो आपकी इंग्लिश बोलने की Journey में आप के लिए मददगार साबित हो सकते है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारे इस लेख से आपके इंग्लिश बोलना सीखने के प्रति थोड़ी सी भी जागरूकता आई हो, तो कृपया करके आप हमारे इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जो इंग्लिश बोलने के इच्छुक हो। धन्यवाद