Digital eRupee क्या है?
Digital E-RUPI, कैश का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है, यह एक डिजिटल टोकन के रूप में
होगी, आसान भाषा में जैसे RBI नोटों की छपाई करता है। वैसे ही डिजिटल करेंसी भी बनाएगा, जो
इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में होगा, Digital E-RUPI का पाइलट प्रोजेक्ट दो हिस्सों में बांटा है।
Retail-रोजाना का लेन देन है
होलसेल –बड़ी वितीय सस्थान कर रही है

डिजिटल E-RUPI CBDC द्वारा जारी किये गए मद्रुा नोटों का एक डिजिटल रूप है, डिजिटल
E-RUPI की शरुुआत 2 Augest 2021 को की गयी डिजिटल करेंसी सबसे पहले दिल्ली भुवनेश्वर
बेंगलरुु मंबईु में स्टार्ट हुआ है। E-RUPI एक बाउचर की तरह काम करेगा।
Digital E-RUPI कैसेकाम करता है?
Digital E-RUPI, UPI का एडवांस वर्जन है इसमे QR कोड द्वारा massege भेजा जाता
हैं इसके लिए ग्राहक के मोबाइल या किसी और डिवाइस में बकैं द्वारा डिजिटल वॉलेट उपलब्ध
कराया जायेगा जिससे आप पेमेंट कर सकते है।
Digital E-RUPI कैसे ख़रीदे
आप डिजिटल रुपया को भारतीय बैंको के एप द्वारा खरीद सकते है जैसे –
1 – स्टेट बकैं ऑफ़ इंडिया
2 – एस बकैं
3 – आईसीआईसीआई बकैं
इसके लिए ग्राहक के मोबाइल मेंबकैं द्वारा एक डिजिटल वॉलेट उपलब्ध कराया जायेगा बकैं के
वॉलेट में ग्राहक इस डिजिटल curency को रख सकतेहै
Digital E-RUPI से पेमेंट कैसे करे
Digital E-RUPI यजू करनेके लिए आपको उसकी बकैं का ही रुपए एप्लीकेशन डाउनलोड करना
होगा जिस बकैं मेंआपका खाता हैकुछ बकैं के एप्लीकेशन आ चूका है और उसका बाकी है जैसे मेरा
खाता यस बकैं तो मैं यस बकैं का UPI एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेता उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना
होगा जो नंबर आप बकैं अकाउंट में दिए होंगे अब एप्लीकेशन सेंड कर लेना है उसके बाद सडें कर
सकते है।
फोन नंबर
QR कोड
Digital E-RUPIसे लेनदेन कैसे करे
Digital E-RUPI का Distribution बैंको के जरिए होगा बकैं यूजर को वायलेट की सविुधा देंगे
वायलेट के जरिए लोग डिजिटल टोकन में पेमेंट करेंगे. डिजिटल वायलेट के जरिए एक व्यक्ति दूसरे
व्यक्ति को पेमेंट का QR कोड सडें करके पेमेंट करता है। जसै हम आज UPI के QR कोड
को सडें करके पेमेंट कर सकते हैं या ले सकते हैंउसी प्रकार डिजिटल E-RUPI का भी वही सिस्टम
है डिजिटल E-RUPI को 200000 डिपॉजिट कर सकते हैंऔर Transaction 1 दिन में 30 बार कर
सकते है।
Digital E-RUPI के फायद
- इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी
- किसी application जरूरत नहीं होगी
- किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी
- काम के लिए बना है उसी के लिए यजू होगा
- पैसे लेनदेन में करप्शन नहीं होगा
- UPI की तरह काम करेगा उसे चोरी नहीं होगा