यक़ीनन आप में से बहुत से लोग ड्रॉपशिपिंग शब्द को पहली बार सुन रहे होंगे। और Dropshipping से अनजान होंगे कि – Dropshipping Kya hai? यह कैसे काम करता है? ड्रॉपशिपिंग से लोग पैसा कैसे कमाते है? इन सारे सवालो के जवाब आपको इस लेख में जानने को मिल जायेगे।
इस dropshipping के complete आर्टिकल में हम – ड्रॉपशिपिंग के अर्थ ( Dropshipping meaning in hindi ) से लेकर इस बिज़नेस मॉडल को कैसे बनाना है सम्पूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे।
यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है जिसमे व्यक्ति कम लागत, कम मेहनत और कम सिर दर्द के इसे बेहद आसानी से चला सकता है। इस बिज़नेस को करने के लिए व्यक्ति को बहुत ही कम लागत की जरूरत पड़ती है। इसमें न तो आपको प्रोडक्ट की जरुरत पड़ती है न ही गोदाम की और न की product की पैकेजिंग और डिलीवरी करने की झंझट होती है।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस काम कैसे करता है और Dropshpping Se Paisa Kaise Kamaye? तो आईये जानते है।
ड्रॉपशिपिंग क्या है? ( What is Dropshipping in Hindi )

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जहा पर आप बिना कोई product अपने पास store किये, आप अपने ऑनलाइन स्टोर या दुकान से किसी भी तरह का सामान लोगो को बेच सकते है। एक तरीके से समझे तो आप सप्लायर और ग्राहक में बीच बिचौलिया बनकर सामान की बिक्री करते है। और सप्लायर के सामान पर मार्जिन रखकर , जो आप ग्राहक को बेचते है। वही मार्जिन आपका लाभ बनता है।
ड्रॉपशिपिंग भी एक तरह से ecommerce business ही होता है। फर्क सिर्फ Dropshipping में यह होता है की आपको यहाँ पर न गोदाम रहने की जरुरत होती है और न की कोई Inventory , इसके साथ ही आपको प्रोडक्ट की पैकेजिंग और डिलीवरी की भी चिंता नहीं होती।
ड्रॉपशिपिंग का हिंदी अर्थ ( Dropshipping Meaning In Hindi )
ड्रॉपशिपिंग का हिंदी मतलब होता है ( Dropshipping in hindi ) – बिना कोई सामान या प्रोडक्ट अपने पास स्टोर किये ऑनलाइन सामान बेचना।
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकरी है। India में लोग इस बिज़नेस को काफी अधिक पसंद कर रहे है क्योकि इसमें आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती , आप मात्र महीने के 500 रूपये खर्च करके इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
Dropshipping के फायदे क्या है?

- यह एक बहुत ही आसान बिज़नेस मॉडल है।
- कम पूंजी की जरुरत
- घर बैठे इसे केवल लैपटॉप और इंटरनेट की सहायता से मैनेज किया जा सकता है।
- Dropshipping में ज्यादा workload नहीं झेलना पड़ता, अन्य बिज़नेस के मुकाबले।
- ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में Product या Inventory को भंडारण करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- इसमें बड़े गोदाम के किराये के load से बचते है।
- इसमें product की पैकेजिंग और Delivery की कोई टेंशन नहीं होती।
Dropshipping के नुकसान क्या है?

- Product के स्टॉक के बारे में सही जानकारी नहीं हो पाना।
- सामान पर कम Profit Margin मिलना।
- Product रिटर्न करने में समस्या – कई बार ग्राहक को सामान पसंद नहीं आता या फिर प्रोडक्ट का ख़राब निकल जाना। ऐसी में आपको अपने Supplier से Return Policies के बारे में बात कर लेनी चाहिए।
- ग्राहक आपको किसी भी बात के लिए आपको दोसी ठहरा सकते है – चाहे वह गलती Supplier की ही क्यों न हो। आपको स्वीकार करना होगा।
ड्रॉपशिपिंग कैसे स्टार्ट करे?
Dropshipping start करने के लिए बहुत ही कम लागत की जरुरत होती है। आप चाहे तो ड्रॉपशिपिंग की शुरुआत WordPress या फिर Shopify प्लेटफॉर्म के साथ कर सकते है।
हमारे अनुसार Shopify के जा सकते है। क्योकि यहाँ आपको काफी आसान होता है कोई ऑनलाइन स्टोर खोलना। आईये सबसे पहले जानते है Shopify में ड्रॉपशिपिंग कैसे स्टार्ट करे?
Shopify में ड्रॉपशिपिंग कैसे स्टार्ट करे?
Shopify क्या है?

Shopify एक Paid प्लेटफार्म है तो इसको इस्तेमाल करने के आपको इसका Subscription लेना होगा – जिसकी शुरुआत 1499 रूपये प्रति माह से होती है।
Shopify का नया Account बनाने पर 3 दिन का Trial भी मिलता है। साथ में जब आप इसका कोई भी Subscription लेते है तो आपको 3 महीने तक केवल 20 रुपया प्रति माह लगता है। उसके बाद आपका असली Subscription शुल्क लगता है। आप कभी भी अपने Subscription Plan को Cancel भी कर सकते है।
Shopify में ड्रॉपशिपिंग कैसे स्टार्ट करे?
- पहले Shopify में अपना Account खोले।
- अपना पूरा Account Profile पूरा करे।
- फिर अपना ऑनलाइन स्टोर खोले।
- आप जिस तरह के Product की सेल्लिंग करना चाहते है उसके बारे में अपने Supplier से बात करे।
- सही Product का चुनाव करने के बाद अपने Store पर सभी product की लिस्टिंग करे।
- सही Payment Gateway Option का चुनाव करे। ताकि आपके Customer को Payment करने में आसानी हो।
Dropshipping में इन बातो का रखे ध्यान
- अपने ऑनलाइन स्टोर के अच्छे से डिज़ाइन करे – उसे Well & Good और Professional लुक दे। जिससे आपके Store का एक Brand बन जाये।
- Customer को Online Payment से साथ साथ Cash On Delivery की भी सुविधा दीजिये।
- Supplier से बात करके अपने ग्राहकों को Product Return का भी ऑप्शन दे।
- अपने स्टोर में हो सके तो Custom Domain का इस्तेमाल करे। इससे बिज़नेस की Branding बढ़ती है।
- अपने ऑनलाइन स्टोर पर सही गुड़वत्ता वाले सामान को ही list करे।
- Fast Delivery का रखे ध्यान।
- सही Marketing Strategi का रहे ध्यान।
Dropshipping Business In India
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस आजकल भारत में भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह बिजनेस अन्य देशों के मुकाबले भारत में काफी अच्छे से कम कर रहा है. लोग इस बिजनेस में काम करके महीने के अच्छे खासी कमाई कर लेते हैं.
कम इन्वेस्टमेंट के साथ यह ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है. यह अन्य बिजनेस के मुकाबले काफी सरल भी है. इस बिजनेस को करते समय व्यक्ति को अनेको सर दर्द नहीं झेलने पड़ते। यही कारण है की ड्रॉप शिपिंग बिजनेस भारत में पॉपुलर हो रहा है.
Dropshipping Products with High-Profit Margin
- Dropshipping में Profit Margin की समस्या एक आम समस्या है। कई बार ऐसा होता है कि Supplier पहले से ही Profit Margin को Control में रखता है आप उस price से ऊपर कीमत पर उस product की selling नहीं कर सकते है। तो इसके लिए यही सही है आप अच्छे Supplier का चुनाव करे , जो सही Profit Margin देता हो साथ ही उसके product की गुडवत्ता अच्छी हो और जो सही Courier Partner के साथ जुड़ा हो।
- अगर Supplier के तरफ से कोई Profit Margin की समस्या नहीं है तो आप सही Product का चुनाव करे। जिसकी गुडवत्ता अच्छी हो साथ ही ऐसा Product जिसकी कीमत का अंदाजा ग्राहक को न लगे।