HomeBiography in Hindiशेफाली वर्मा की जीवनी - क्रिकेट करियर Cricketer Shefali Verma Biography

शेफाली वर्मा की जीवनी – क्रिकेट करियर Cricketer Shefali Verma Biography

Shefali Verma Biography In Hindi, Age, Date Of Birth, Birth Place, Caste, Family, Carriar, Nationality and Education.

शेफाली वर्मा भारत की महिला क्रिकेट टीम की एक होनहार क्रिकेटर हैं। शेफाली वर्मा ने 2022 में ICC द्वारा जारी नवीनतम T20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करके अपना नाम दर्ज कराया है, उन्होंने 16 साल की उम्र में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले 1978 में 14 साल की उम्र में गार्गी नाम की महिला क्रिकेटर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Shefali Verma Biography
बिंदुजानकारी
पूरा नामशेफाली वर्मा
उपनामशेफाली वर्मा
जन्मदिन28 जनवरी 2004
उम्र18 वर्ष
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा
पेशाक्रिकेट खिलाड़ी
शिक्षाज्ञात नहीं
देश ( राष्ट्रीयता )भारतीय
रिकॉर्डज्ञात नहीं
Shefali Verma Biography In Hindi

शेफाली वर्मा की जीवनी परिचय ( Shefali Verma Biography In Hindi )

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। शेफाली वर्मा के पिता का नाम संजीव वर्मा है शेफाली को बचपन से ही क्रिकेट करना बहुत पसंद था. अपनी बेटी का क्रिकेट के प्रति समर्पण देखकर संजीव वर्मा ने शेफाली वर्मा को घर पर ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया और बाद में उन्हें शेफाली की प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए अकादमी में दाखिला मिल गया।

शेफाली वर्मा का परिवार ( Shefali Verma Family Details )

शेफाली वर्मा के पिता का नाम संजीव वर्मा और माता का नाम प्रवीण वाला है। साथ में उनके दो भाई-बहन हैं, बड़े भाई का नाम साहिल वर्मा और छोटी बहन का नाम नैन्सी वर्मा है। शेफाली वर्मा अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं।

पिता का नामसंजीव वर्मा
माता का नामप्रवीण बाला
शेफाली वर्मा के बड़े भाई का नामसाहिल वर्मा
शेफाली वर्मा की छोटी बहन का नामनैंसी वर्मा
Shefali Verma Family Details In Hindi

महिला क्रिकेटर मिथली राज के बारे में जानने के लिए – यहाँ क्लिक करे

शेफाली वर्मा की करियर की शुरुआत ( Shefali Verma Career )

शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा की भी क्रिकेट में काफी रुचि थी, उनका भी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का सपना था लेकिन कुछ कठिन परिस्थितियों के चलते वो इसे पूरा नहीं कर पाए.

जब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी शेफाली वर्मा का क्रिकेट के प्रति प्यार देखा तो वह बहुत खुश हुए। उन्होंने खुद शेफाली को ट्रेनिंग देना शुरू किया, बाद में उनके टैलेंट को देखकर उनके पिता ने शेफाली को किसी प्रोफेशनल एकेडमी में दाखिला दिलाने की सोची। लेकिन आप जानते हैं कि हर समाज में कुछ न कुछ समस्याएं होती हैं, लोगों ने क्रिकेट को लेकर शेफाली से काफी आलोचना की है. इन सब बातों पर ध्यान देने के बाद शेफाली के पिता ने शेफाली को आगे ट्रेनिंग देने की सोची. इसलिए उनके पिता ने शेफाली वर्मा का बाल कटवाकर उन्हें लड़के का रूप दे दिया. उसके बाद शेफाली वर्मा को ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिला मिल गया और वहीं से शेफाली वर्मा की प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू हो गई. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें हरियाणा की घरेलू महिला क्रिकेट टीम में प्रवेश मिला। वहां उन्हें काफी आसानी से हरियाणा की घरेलू टीम में जगह मिल गई और अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते आखिरकार उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल ही गया।

आईसीसी की 2022 की ताजा रिपोर्ट द्वारा जारी टी20 रैंकिंग में शैफाली वर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है। सचिन तेंदुलकर जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए खेल रहे थे, तब वह केवल 16 साल की थीं, उन्होंने 49 गेंदों में 73 रन बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया था।

शेफाली वर्मा की खेलने का स्टाइल

शेफाली वर्मा टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज हैं। वह यह बल्लेबाजी दाएं हाथ से करते हैं और उनकी गेंदबाजी की शैली राइट आर्म ऑफ ब्रेक है।

Shefali Verma Team Names

  1. हरियाणा ओमेन
  2. India A Women
  3. India Women
  4. Velocity
  5. Sydney Sixers Women
  6. Birmigham Phonix

FAQ

Q : शेफाली वर्मा की Age क्या है ?

Ans : शेफाली वर्मा की उम्र 18 वर्ष है 2022 के अनुसार |

Q : शेफाली वर्मा की जाति क्या है ?

Ans : हिन्दू

Q : शेफाली वर्मा की सैलरी कितनी है ?

Ans : इसके बारे में कोई जानकारी नहीं |

Q : शेफाली वर्मा के रिकॉर्ड ?

1 – इन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल कर सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेट के तौर पर अपना नाम दर्ज किया है |

2 – जब वह भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही थी, तब वह केवल 16 साल की थी उन्होंने 49 गेंदों में 73 रन बनाकर एक रिकार्ड कायम कर दिया।

Q : शेफाली वर्मा की height कितनी है ?

Ans : 5 फ़ीट 4 इंच

Q : शेफाली वर्मा का जन्म ( जन्मदिन ) कब हुआ ?

Ans : शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हुआ था |

Q : शेफाली वर्मा के पिता का नाम क्या है ?

Ans : शेफाली वर्मा के पिता का नाम संजीव वर्मा है |

होमयहाँ क्लिक करे
अन्य लोगो की जीवनी पढ़ेयहाँ क्लिक करे
वेब स्टोरीयहाँ क्लिक करे
कब और कहा देखे House Of Dragon वेब सीरीज ?यहाँ क्लिक करे
Google ने Doodle बनाकर किया अन्ना मणि का सम्मानयहाँ क्लिक करे
Famous People Biography In Hindi
Vishal Paswan
Vishal Paswanhttps://hinditak.com
मेरा नाम विशाल पासवान है मै HindiTak का Owner और Content Writer हु | मुझे टेक्नोलॉजी और नई चीजे सीखना बहुत ज्यादा पसंद है | Education की बात करे तो मैनें हिंदी बिषय से Graduate किया है | इस वेबसाइट को बनाने का मेरा उद्देश्य यह है कि मै Technology और इंटरनेट के बारे में जानकारी आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा पाऊ | मेरी आपसे विनती है की इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये ताकि हम आपके लिए नई - नई जानकारी उपलब्ध करवाते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Post