Chat GPT Kya Hai in Hindi, Chat GPT कैसे काम करता है, Chat GPT के फायदे और नुक्सान क्या है, Chat GPT Full Form ( What is Chat GPT in Hindi, How does chat GPT works, Advantage and Disadvantage of chat GPT, Uses of Chat GPT in Hindi, Future Of Chat GPT )
Chat GPT Kya Hai In Hindi – दोस्तों समय के साथ टेक्नोलॉजी ने काफी तेजी से प्रगति की है टेक्नोलॉजी काफी हद तक लोगों के काम को आसान बनाते जा रहा है एक ऐसा समय था जब हम संदेश पहुंचाने के लिए चिट्ठियों का इस्तेमाल करते थे और आज का एक समय है जहां पर हम मात्र एक क्लिक में हम अपने संदेश को दूसरे तक कुछ ही सेकंड में पहुंचा सकते हैं.
चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल है जब से चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया है तब से इसकी चर्चा इंटरनेट पर जोरों शोरों से है कहां जा रहा है कि चैट जेपीटी पर आप जो भी सवाल पूछेंगे उसका यह सही सही जवाब देता है साथ ही यह आपके लगभग कई सारे काम को आसानी से कर सकता है आपके लिए कोडिंग कर सकता है आपके सारे होमवर्क कर सकता है आप इससे कोई आर्टिकल लिखवा सकते हैं आप किसी चीज के बारे में इससे जानकारी पूछ सकते हैं ऐसे कई सारे काम चाय ड्यूटी आपके लिए चुटकियों में कर सकता है.
तो आइए दोस्तों आज के इस लेख में हम चैट जीपीटी के बारे में जानते हैं कि Chat GPT Kya Hai In Hindi है और यह कैसे काम करता है इसके फायदे और इसके नुकसान क्या है ( Advantage and Disadvantage of Chat GPT ).

Chat GPT Kya Hai, What is Chat GPT in Hindi ?
Chat GPT एक Conversational AI Module है जिसे OpenAI के द्वारा बनाया गया है। जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है Chat GPT की शुरुआत 30 नवंबर 2022 को हुआ। चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिससे आप किसी भी तरह की कन्वर्सेशन कर सकते हैं आप इससे आर्टिकल लिखवा सकते हैं वीडियो स्क्रिप्ट बना सकते हैं अपना होमवर्क करवा सकते हैं साथ ही अगर आपको कोडिंग की थोड़ी सी भी नॉलेज नहीं है तो अभी आप चैट जिफिटी की मदद से आप कोडिंग करके छोटा-मोटा किसी प्रकार की स्क्रिप्ट या फिर कोडिंग लिखवा सकते हैं.
चैट जीपीटी लगभग आपके कई सारे काम को काफी सरलता से कुछ ही सेकंड में कर सकता है अभी चैट जीपीटी डेवलपमेंट मोड में है अभी इसमें केवल अंग्रेजी भाषा को ही शामिल किया गया है तो अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर इससे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल करना होगा। चैट जिफिटी आपकी किसी भी सवाल का जवाब काफी विस्तार में दे सकता है आप इसका इस्तेमाल इसके ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com से कर सकते हैं।
दोस्तों अगर हम चैट जीपीटी को एक सर्च इंजन कहें तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। या फिर हम इसे Ask Engine कह सकते हैं क्योंकि चैट जीपीटी एक ऐसा एआई मॉड्यूल है जहां पर अगर आप इस से कोई भी सवाल पूछते हैं तो यह आपको डायरेक्टली आपके सवालों का जवाब काफी सरलता से कुछ ही सेकंड में आपके सामने रख देता है. आप इससे कोई भी सवाल कितनी भी बार पूछेंगे आपको उस सवाल का जवाब अलग-अलग तरीके से देगा।
चैट जीपीटी आपकी कई सारे बिजनेस में आपकी मदद कर सकता है जैसे मैं आपके लिए या आर्टिकल राइट कर सकता है वीडियो की स्क्रिप्ट लिख सकता है आपके लिए कोडिंग लिख सकता है आपके किसी रिसर्च में आपकी मदद कर सकता है ऐसे कई सारे काम जाट जिफिटी काफी आसानी से कर सकता है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है ( How does Chat GPT Works )
Chat GPT दो प्रक्रिया से होकर गुजरता है पहला है Pre-Training और दूसरा है Fine Tunning.
Pre-Traning पहली प्रक्रिया यानी प्री ट्रैनिग में चैट जीपीटी इंटरनेट से एक बड़ी मात्रा में शब्दों यानी टेक्स्ट के संपर्क में आता है और फिर वह बात क्यों की आगे आने वाले शब्दों की भविष्यवाणी, साथ में उन शब्दों का व्याकरण, शब्दावली, भाषा पैटर्न आदि सब सीखता है
Fine Tunning प्री-ट्रेनिंग के बाद, मॉडल फाइन-ट्यूनिंग से गुजरता है। इसे वांछित एप्लिकेशन के लिए क्यूरेट किए गए विशिष्ट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया जाता है। इस डेटा में विभिन्न प्रतिक्रियाओं को रैंक करने के लिए सही प्रतिक्रियाओं और तुलनाओं का प्रदर्शन शामिल है। फाइन-ट्यूनिंग मॉडल को विशेष उपयोग के मामले में अनुकूलित करने में मदद करता है, जिससे यह अधिक प्रासंगिक रूप से प्रासंगिक और उपयुक्त हो जाता है।
जब भी कोई यूज़र चैट जीपीडी से इंटरेक्शन करता है या कोई सवाल पूछता है तो चैट जीपीटी अपने अपनी ट्रेनिंग में सीखे हुए ज्ञान का उपयोग करता है और उसके आधार पर ही प्रतिक्रिया करता है अभी चैट जीपीटी के पास कोई सेल्फ लर्निंग वाली सुविधा नहीं है की यह आए दिनों खुद-ब-खुद सीखे है यह जो भी जवाब देता है वह अपने पिछले हुए ट्रेनिंग के आधार पर ही देता है।
यह नोट करना महत्वपूर्ण है कि चैट GPT प्रभावशाली प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न कर सकता है, लेकिन इसकी सीमाएँ भी हैं। यह कभी-कभी गलत या निरर्थक उत्तर दे सकता है, और यह उस प्रशिक्षण डेटा पर बहुत अधिक निर्भर करता है, जिसके संपर्क में था। उत्पन्न प्रतिक्रियाओं की गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक निगरानी और मूल्यांकन आवश्यक है।
Chat GPT के विशेषताएं ( Features Of Chat GPT )
दोस्त चैट जीपीटी के अनेकों विशेषताएं हैं जिस काम को करने में आपको घंटों लगने वाले हैं उस काम को चैट गिफ्ट काफी आसानी से कुछ ही समय में कर सकता है चैट जीपीटी आपको नए-नए आईडिया प्रोवाइड करता है। आइए हम चैट जीपीटी के कुछ विशेष फायदों के बारे में जानते हैं जो आजकल प्रचलन में है।
- Chat GPT से जो भी सवाल करेंगे। यह उसका सही , सरल और विस्तार में जवाब देगा।
- आर्टिकल लिखना
- वीडियो स्क्रिप्ट लिखना
- कीवर्ड ढूँढना
- SEO करना
- आप चैट जीपीटी से किसी प्रकार की कोडिंग लिखवा सकते हैं।
- आदि अनेको ऐसे काम chat gpt कर सकता है।
चैट जीपीटी के फायदे ( Advantage Of Chat GPT )
- दोस्तों चाय के जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके कई सारे काम को करने में आपकी मदद करता है और आपका समय बचाता है।
- कोई भी सवाल अगर आप चैट जीपीडी से करते हैं तो चैट जीपीटी आपके उस सवाल का जवाब बड़े ही आसानी से सरलता से कुछ ही समय में विस्तारपूर्वक दे देता है।
- यह एक ऐसा एआई मॉड्यूल है जहां पर अगर आप कोई सवाल पूछते हैं तो उसके कुछ ही अगले सेकंड में आपके सामने उसका जवाब प्रस्तुत हो जाता है. जबकि गूगल पर जब आप कोई सवाल ढूंढते हैं तब आपको गूगल उन सवालों के जवाब ना दे करके आपके सामने कई सारी वेबसाइट की लिस्ट दे देता है।
- चैट जीपीटी का एक और फायदा यह भी है कि आप इससे जितनी भी बार सवाल पूछेंगे आपको हर बार अलग-अलग जवाब देगा। चैट जीपीटी अपने जवाब को एक से अधिक बार नहीं दोहराता।
- अभी चैट जीपीटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबके लिए फ्री में उपलब्ध है तो कोई भी चैट जो पीटी का इस्तेमाल आसानी से फ्री मे कर सकता है।
चैट जीपीटी के नुकसान ( Disadvantage Of Chat GPT )
- चैट जीपीटी कभी भी रियल टाइम डाटा का इस्तेमाल नहीं करता। जो चीजें चैट जीपीटी को फ्री ट्रेनिंग और फाइन ट्यूनिंग के द्वारा दौरान सिखाई गई है चैट जीपीटी उसका आधार पर ही जवाब देता है।
- चैट जीपीटी एक एआई मॉड्यूल है और यह भी डेवलपमेंट मोड में है. यह कभी-कभी गलत या निरर्थक उत्तर दे सकता है इसलिए उत्पन्न प्रतिक्रियाओं की गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक निगरानी और मूल्यांकन आवश्यक है।
- चैट जीपीटी अभी केवल अंग्रेजी भाषा को ही समझता है इसलिए वे लोग जो अंग्रेजी के जानकार हैं वही केवल चैट जिफिटी का फायदा ले सकते हैं।
- चैट जीपीटी की ट्रेनिंग 2022 की शुरुआत में ही समाप्त हो गई थी। ऐसे में दोस्तों अगर आप चैट जीपीटी से मार्च 2022 के बाद की घटना के बारे में जानकारी लेंगे तो शायद ही चैट जिफिटी उसका कोई जवाब दे पाए।
- चैट जीपीटी अभी डेवलपमेंट मोड में है इसलिए इसकी सारी सर्विसेज फ्री है आप इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही चैट जीपीटी प्रोजेक्ट को पूरी तरीके से पूरा कर दिया जाएगा तब आपको इसके इस्तेमाल के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।
Chat GPT से सम्बंधित अन्य लेख हिंदी भाषा में – Best Chat GPT Alternative in 2023
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें ( How to use Chat GPT ) ?
दोस्तों अभी तक हम नहीं जाना कि Chat GPT Kya Hai यह कैसे काम करता है इसकी क्या विशेषताएं हैं Advantage of Chat GPT और Disadvantage of Chat GPT.
अब चलिए हम यह जानते हैं कि आप चाय टीजीटी का इस्तेमाल फ्री में कैसे कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को कर लेना है।
- उसके बाद आपको चैट जीपीटी के ऑफिशियल वेबसाइट – chat.openai.com पर जाना है।
- यहां पर सबसे पहले आपको चैट जीपीटी में अकाउंट बनाना है. आपको यहां पर दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे – (1) Login और (2) Sign Up का।

- आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
- आपको अगले पेज में अकाउंट बनाने के 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे – पहला ईमेल आईडी का यूज़ करके, दूसरा गूगल अकाउंट का, तीसरा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का, और चौथा एप्पल आईडी अकाउंट का का इस्तेमाल करके। जहां पर इनमें से आप किसी भी 1 तरीके से आप अपना चैट जीपीटी में अकाउंट खोल सकते हैं।

- हम यहां पर पहले वाले ऑप्शन को चुनेंगे और अपना ईमेल आईडी डाल कर के Continue बटन पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना है और Continue पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आपको एक फोटो आएगा।
- अगले Step में आपको ओटीपी दर्ज करके उसे वेरीफाई करना है।
- मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपका चैट जीपीटी में अकाउंट खुल जाएगा।
- अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल फ्री में आसानी से कर सकते हैं।
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तों इस लेख में हमने बात की – Chat GPT Kya Hai, यह कैसे काम करता है ( How does chat gpt works ), चैट जीपीटी के फायदे क्या है (Advantage of Chat GPT in Hindi), चैट जीपीटी के नुकसान क्या है ( Disadvantage of Chat GPT in Hindi), चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करते हैं ( How to Use Chat GPT in Hindi). दोस्तों हमने चैट जीपीटी के इन सारे तथ्यों के बारे में जाना. उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।