आजकल Chat GPT की चर्चा बहुत जोरों शोरों से है ऐसा क्यों इसके बारे में हम तो जानेंगे ही साथ ही हम इस लेख में जानेंगे Chat GPT के 5 बेहतरीन विकल्प ( Chat GPT Alternative in 2023 ). दोस्तों टेक्नोलॉजी कभी भी स्थाई नहीं रहा है इसमें निरंतर काफी तेजी से बदलाव आते रहे हैं.
गूगल सर्च इंजन अभी तक का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है ऐसे में Chat GPT की चर्चा क्यों। आखिर चैट जीपीटी में ऐसा क्या है जो बाकी सभी से इसे अलग बनाती है. और यह गूगल से कैसे अलग है.
दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे कि Chat GPT क्या है चैट जीपीटी कैसे काम करता है चैट जीपीटी के 5 बेहतरीन विकल्प ( Chat GPT 5 Alternative ) कौन-कौन से हैं और हम Chat GPT का इस्तेमाल किन किन कार्यों में कर सकते हैं.

Chat GPT क्या है
Chat GPT एक प्रकार का Ask Engine है जहां पर लोग अपने सवाल Chat GPT से पूछते हैं और चैट जीपीटी उन सवालों का जवाब कुछ ही समय में देता है.
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है Chat GPT का फुल फॉर्म Generative Pre trained Transformer है. Chat GPT की शुरुआत 30 नवंबर 2022 में हुई थी.
चैट जिफिटी का लोगों के बीच में इतना पॉपुलर होने का कारण यह है कि लोग चैट जीपीटी से जो भी सवाल पूछते हैं चैट जीपीटी उन सवालों का सटीक और सरल जवाब देता है। Chat GPT लगभग हर काम में आपका साथ दे सकता है आपके लिए वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है आपके लिए आपके वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकता है अगर आपको कोई कोडिंग नहीं आती है तो आप Chat GPT की मदद से कोडिंग लिखवा सकते हैं अन्य बहुत ऐसे काम है जो Chat GPT बहुत ही आसानी से कुछ ही सेकंड में आपके लिए कर लेता है
Chat GPT के पॉपुलर होने का क्या है राज
दोस्तों आपको तो पता है कि दुनिया भर की 90% जनसंख्या गूगल सर्च इंजन पर टिकी हुई है सर्च इंजन दुनिया का कोई बादशाह है तो वह है गूगल। गूगल कैसे काम करता है। जब हम गूगल पर अपनी Query सवाल सर्च करते हैं तो गूगल कुछ वेबसाइट के सजेशन सामने रख देता है अब यहां पर लोगों की अपनी चॉइस होती है कि वह किस सर्च पर जाए कहां से अपने सवालों के जवाब निकालें।
लेकिन दोस्तों चैट जीपीटी ठीक इसके उल्टा काम करता है चैट जीपीटी कोई सर्च इंजन नहीं है यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है और अगर हम इसे सर्च इंजन की भाषा में कहें तो हम Ask Engine कह सकते हैं जहां पर आप चैट जीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं और चैट जीपीटी आपको डायरेक्टली उन सवालों के जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है। Chat GPT आपको कई ढेरों सारी वेबसाइट की लिस्ट आपके सामने नहीं रखता यह आपके सामने सटीक और सरल जवाब रखता है और यही कारण है की चैट जीपीटी कितना पॉपुलर है.
Chat GPT लगभग आप वह सारे काम करवा सकते हैं जो कि एक सर्च इंजन कभी नहीं कर सकता। आप यहां पर अपने ब्लॉक के लिए आर्टिकल लिखवा सकते हैं, अपनी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं, अगर आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है तो आप यहां पर चैट जिफिटी की मदद से कोडिंग भी लिखवा सकते हैं, यहां तक कि आप Chat GPT की मदद से कुछ आसान से सॉफ्टवेयर भी बना सकते है।
अगर आपको Chat GPT की इस्तेमाल अच्छे से करना आ जाए तो आपके लिए कई सारे काम बहुत ही आसान हो सकते हैं जो Chat GPT आपके लिए करके दे सकता है.
चैट जीपीटी के 5 बेहतरीन विकल्प – Top 5 Best Chat GPT Alternative in 2023
Google Bard AI
Google Bard चैट जीपीटी की ही तरह एक एआई मॉडल /प्रोग्राम है यह एक Experimental AI Conversional सर्विस देता है LAMDA के द्वारा संचालित है।
चैट जीपीटी और गूगल वार्ड में एक खास अंतर यह है कि Chat GPT 2021 के पहले के डाटा का यूज करके आपके प्रश्नों का जवाब देता है 2021 के बाद की जो डाटा है वह चैट जीपीडी के पास नहीं है यह आपके प्रश्नों का जवाब 2021 के पहले के डाटा के आधार पर ही देता है,
उसी जगह पर हम बात करें Google Bard की तो Google Bard , गूगल सर्च का इस्तेमाल करके गूगल सर्च इंजन पर पड़ी बहुत सारी वेबसाइट के डाटा का इस्तेमाल करके आपके सवालों का जवाब देता है। Google Bard आपके लिए टेक्स्ट जनरेट कर सकता है जैसे मैं कॉन्टेंट लिखना, किसी प्रकार की स्क्रिप्ट लिखना, कबिता लिखना आदि.
इसके साथ ही Google Bard किसी भी भाषा को अलग अन्य भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है यह आपके सवालों का जवाब दे सकता है यह आपको किसी विषय पर सुझाव या विचार दे सकता है
Microsoft Bing Chat
माइक्रोसॉफ्ट बिंग एआई, माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का एक नया feature है जिसे माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में 4 मई 2003 को जोड़ा गया था.
माइक्रोसॉफ्ट बिंग AI से किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछ सकते हैं यह आपको एक बेहतरीन जवाब प्रस्तुत करता है इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट बिंग चाट कई तरह के काम कर सकता है जैसे कि आर्टिकल लिखना , लाभ पोस्ट लिखना, अन्य सोशल मीडिया के लिए पोस्ट लिखना।
इसके साथ ही यह आपकी Trip Planning में मदद करता है। यह कंप्यूटर में आये हुए problem को troubleshoot करने में आपकी मदद करता है। आप Microsoft Bing Chat से अपनी बातचीत भी कर सकते है।
ChatSonic
Chat Sonic एक AI chat प्लेटफार्म है जिसे WriteSonic की तरफ से लॉच किया गया। ऐसे Novermber 2022 को लांच किया गया था। यह AI Bot गूगल सर्च से डाटा लेकर यूजर के सवालो का जवाब देता है। यह खुद को गूगल सर्च डाटा का इस्तेमाल करके रोजाना अपडेट करते रहता है।
ChatSonic के कार्य
- Customer Service
- Marketing
- sales
- Education
Jasper.ai
Jasper एक एआई कंटेंट राइटर है जिसकी शुरुआत 2021 में की गई थी आप जिस पर एआई कंटेंट राइटर से कई सारे काम करवा सकते हैं जैसे मे आर्टिकल या फिर ब्लॉक लिखवाना और भी कई सारे क्रिएटिव कांटेक्ट लिखवाना। दोस्तों हम आपको बता दें कि Jasper जीपीटी 3 द्वारा संचालित है
जैस्पर एआई के फायदे
- Writing blog posts and articles
- Creating product descriptions
- Writing ad copy
- Generating social media posts
- और भी बहुत कुछ
YouChat
YouChat एक AI भाषा मॉडल है जोकि you.com से संबंधित है। You Chat को 23 दिसंबर 2022 में लांच किया गया था। यह एक Human-language based AI मॉडल है। अगर आप कोई भी प्रश्न अगर जो चैट से पूछते हैं तो यह आपके प्रश्नों का सही और सरल जवाब एक मानव भाषा के रूप में देता है. आप यू चैट से किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं जैसे मैं हिंदी, इंग्लिश या फिर अन्य भाषा।
यह एक एआई भाषा मॉडल है जिससे आप बातचीत कर सकते हैं अगर आप इससे किसी विषय पर बात करना चाहते हैं तो यह आपको उस विषय में के बारे में कई सारी जानकारी दे सकता है.