स्टॉक मार्केट में निवेश करना आपके फाइनेंसियल लक्ष्यों को पूरा करने का एक पहला कदम है एंजल वन एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रोकिंग कंपनी है जो लोगों को शेयर, कमोडिटीज और अन्य व्यापार मैं निवेश करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सरलतम प्लेटफार्म प्रदान करती है। आप एंजल वन का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं साथ ही आप म्यूच्यूअल फंड जैसे अन्य कई तरह की स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करके आप पैसे कमा सकते है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एंजल वन में खाता कैसे खोला जाता है – ( Angle One Me Account Kaise Khole ) उसके बारे में बताएंगे। साथ ही आप एंजल वन का इस्तेमाल करके आप कैसे पैसा कमा सकते हैं उसके बारे में भी हम जानेंगे।

एंजल वन एप क्या है – Angle One App Kya Hai
एंजेल वन एक ब्रोकिंग कंपनी है जो लोगों को शेयर मार्केट में, म्यूचुअल फंड में, ट्रेडिंग और पैसे इन्वेस्ट करने का प्लेटफार्म प्रदान करता है। एंजेल वन का इस्तेमाल आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट या फिर एंजेल वन ऐप से भी कर सकते हैं एंजल वन ऐप आपको प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर भी देखने को मिल जाएगा।
एंजल वन में खाता कैसे खोलें – Angle One Me Account Kaise Khole
एंजल वन में खाता खोलना बहुत ज्यादा आसान है बस आपको हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है और एंजेल वन के द्वारा पूछे गए प्रश्नो की उचित जानकारी आपको प्रदान करनी है । आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना एंजल वन में खाता हो सकते हैं
1- एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।
दोस्तों एंजल वन में डीमेट खाता खोलने के 2 तरीके हैं एक तो आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट से खाता खोल सकते हैं और दूसरे में आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन से खाता खोल सकते हैं हम आज आपको इस लेख में मोबाइल ऐप की मदद से एंजल ब्रोकिंग में खाता कैसे खोलते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं
दोस्तों अगर आप एंजल ब्रोकिंग में मोबाइल ऐप की मदद से खाता खोलने की सोच रहे हैं तो निचे दिए इस पर क्लिक करके एंजल वन के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
2 – एंजल वन में रजिस्ट्रेशन करें
जब आप मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद आपके सामने एंजल वन आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं सबसे पहला रजिस्ट्रेशन करने का और दूसरा ऑप्शन आपको लॉग इन करने का मिलता है अब क्योंकि आप एंजल वन में नए हैं और आपको एंजल वन में एक नया खाता खोलना है तो आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
यहां पर आपसे कुछ जरूरी चीजें पूछे जाएगी। इसे आपको सही-सही करना है जैसे मैं आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, और फिर मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी , साथ ही अगर आप हमारा रेफरल कोड – DIYD82416 इस्तेमाल करेंगे आपको एंजल वन में अकाउंट ओपन करने पर कुछ कैशबैक भी देखने को मिल सकते हैं
यह सारी जानकारी देने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक करें.
3 – लॉगइन टाइप चुनें
आपको एंजल वन में लॉगिन करने के दो विकल्प मिल जाते हैं एक तो आप सीधे अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं और दूसरे में एंजल ब्रोकिंग में मैनुअली ईमेल आईडी डाल कर के LOGIN हो सकते हैं. आप यहां पर दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं मेरे अनुसार आपको गूगल अकाउंट खोलना चाहिए इससे आपको आपके अकाउंट खोलने में और भी आसानी होगी।
4 – पैन कार्ड की डिटेल भरे
यहां पर भी दो विकल्प मिल जाते हैं एक तो अगर आपके फोन में आपके पैन कार्ड की कोई फोटो नहीं है तो आप डायरेक्टली अपने कैमरे से अपने पैन कार्ड की फोटो खींच सकते हैं.
और दूसरे में अगर आपके फोन में पहले से ही आपके पैन कार्ड की कोई इमेज/ फोटो पड़ी हुई है तो आप उस फोटो को एंजेल वन पर अपलोड वाले बटन पर क्लिक करके उसे अपलोड कर सकते हैं.
उसके बाद Continue पर क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते है.
उसके बाद अगले स्टेट में आपको उसी पैन कार्ड की सारी डिटेल्स आपको दुबारा डालनी है जैसे मैं आपके पैन कार्ड का नंबर, आपका डेट ऑफ बर्थ, आपके पिता का नाम, जैसा कि आपके पैन कार्ड में है और उसके बाद आपको कंफर्म बटन पर करना है
5 – अपने बैंक खाते की डिटेल भरे
यहां पर आपके सामने कई सारे बैंक खातों की लिस्ट खुल जाएगी अब आपको यहां पर आपका खाता किस बैंक में है उसे आपको सेलेक्ट करना है और अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है ध्यान रहे कि आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए।
6 – आधार कार्ड से अपना केवाईसी पूरा करें
केवाईसी करने के लिए भी आपके सामने दो ऑप्शन दिए जाएंगे। पहला ऑप्शन Aadhar linked to mobile number दूसरा ऑप्शन Mobile number not linked to aadhar का होगा। क्योकि आपको KYC प्रक्रिया ऑनलाइन करना हैं इसलिए आपको Aadhar linked to mobile number के साथ जाना होगा।
जब आप Aadhar linked to mobile number पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Meri Pahhchan By Digilocker का एक पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपको रिक्त स्थान में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है
इतना करने पर आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को भरना है और Continue बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद डिजिलॉकर से जो भी के द्वारा परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow कर देना है। एंजेल वन के साथ केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
7 – अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरें
दोस्तों इस स्टेप में आपको अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी है जैसे कि आप की सालाना इनकम कितनी है, आप क्या करते हैं, आप का जेंडर क्या है, आप शादीशुदा है या नहीं है, इसके साथ ही आपसे यहां पर कई सारी जानकारी मानी जाएगी जिसे आपको सही सही भरना होगा। उसके बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है
8 – Documents अपलोड करे
अब आपको यहां पर 3 डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं एक आपको अपना पैन कार्ड जो कि आपने पहले ही कर रखा है इसलिए आपको दोबारा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दूसरे में आपका सेल्फी और आपका सिग्नेचर।
यहां पर आपको सबसे पहले अपनी सेल्फी खींचनी है और दूसरे में आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना है.
9 – क्या आप अपने एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में फ्यूचर एंड ऑप्शन को एक्टिवेट करना चाहते हैं
दोस्तों जैसे ही आप आठवीं स्टेप को पूरा करते हैं आपका एंजल वन में equity और म्युचुअल फंड की सर्विस होती है वह एक्टिवेट हो जाएगी लेकिन अगर आप इसके अलावा अपने एंजल वन में और अन्य सर्विस जैसे कि फ्यूचर एंड ऑप्शन को एक्टिवेट करना चाहते हैं इसके लिए आप तो F&O को कंप्लीट करना होगा.
F&O यानि Future and Options एक Optional सर्विस है आप इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं लेकिन F&O एक्टिवेट करना चाहते हैं आप इसके लिए Yes I want to activate now पर क्लिक कर सकते हैं
फ्यूचर एंड ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको एक सैलरी स्लिप सबमिट करना होगा आप दिए हुए ऑप्शन में से किसी भी एक तरीके से अपने सैलरी स्लिप को सबमिट कर सकते हैं
10 – आधार ई-साइन प्रक्रिया पूरी करें
आखिर में आपको आधारित ई-साइन प्रक्रिया को पूरा करना है इसके लिए आपको Proceed To E-Sign पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप करेंगे आप एनएसडीएल की वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP से वेरीफाई करना होगा।
यहां पर आपने एंजल वन में अकाउंट ओपन करने की सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली है बस लगभग आपको 3 दिन तक इंतजार करना होगा अपने डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करने के लिए, जैसे ही आपका अकाउंट पूरी तरह वेरीफाई हो जाता है तो आपके Registered मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको आपकी क्लाइंट आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।
आप उस Client ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Angle One में Login कर सकते है।
एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए – Angle One se paisa kaise kamaye
दोस्तों अगर आपको शेयर मार्केट का नॉलेज है अगर आप एक फंडामेंटल एनालिस्ट या फिर आप एक टेक्निकल एनालिस्ट है और शेयर मार्केट से पैसे कमाने का शौक रखते हैं या फिर अगर आप अपने पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप एंजेल वन का सहारा ले सकते हैं एंजेल वन एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रोकिंग कंपनी है जो आपको शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करती है.
हमारे अन्य सम्बंधित लेख – Meesho App se paise kaise kamaye
एंजेल वन में अकाउंट ओपनिंग के चार्जेस – Angle One Account Opening Charges
अंजन वन में अकाउंट ओपन करने के जीरो चार्जेस यानी कि जीरो पैसे लगते हैं एंजेल वन के अलावा भी कई ऐसे ब्रोकर हैं जो आपको फ्री में डिमैट अकाउंट खोलने का अवसर प्रदान करते हैं जैसे मैं Groww, 5paisa, Flyers, UpStocks आदि।
एंजेल वन रेफरल प्रोग्राम – Angel One Refer & Earn Program
दोस्तों अगर आप एंजेल वन में अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको एंजल वन रेफर करके भी पैसे कमाने का मौका देता है इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा इस ऐप को रेफर करेंगे और अपने रेफरल कोड से या अपने लिंक से दूसरों के दूसरों को जोड़ेंगे तो आपको उतना ही ज्यादा यहां पर बेनिफिट मिलता है
आप जो पैसा एंजेल वन से refer करके कमाएंगे आप उन पैसों को अपने बैंक में या फिर आप अपने मन चाहे किसी वाउचर कोड में ले सकते हैं.