आज हम सीखेंगे और जानेगे – amazon prime video free me kaise dekhe, amazon prime video free subscription kaise le, how to watch amazon prime video for free आदि।
आजकल की जिंदगी में डिजिटल मनोरंजन का महत्व हमारे जीवन में बढ़ता जा रहा है और इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ऑनडिमांड वीडियो सेवाएँ (OTT) प्लेटफ़ॉर्मों का है। इन प्लेटफ़ॉर्मों ने हमें अपनी पसंदीदा फ़िल्मों, टीवी शोज, डॉक्यूमेंट्रीज़, और अन्य कंटेंट का आनंद उठाने का आदान-प्रदान किया है। इस डिजिटल युग में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर प्राइम वीडियो के पास है, जो विश्वभर में मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
प्राइम वीडियो, एक अमेज़न कंपनी का हिस्सा, एक प्रमुख ऑनडिमांड वीडियो सेवा है जो लाखों लोगों को उनकी मनपसंद कंटेंट प्रदान करती है। यह प्लेटफ़ॉर्म एक विशेष लाइब्रेरी में विभिन्न श्रेणियों में फ़िल्मों, टीवी शोज, ऑरिजिनल सीरीज़, डॉक्यूमेंट्रीज़, कैरीक्चर्स, और बच्चों के कंटेंट की विशाल रेंज प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह उपयोगकर्ताओं को वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ डाउनलोड करके ऑफ़लाइन देखने की भी सुविधा प्रदान करता है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेगे की Prime Video subscription free me kaise le. यहाँ पर मै आपको कभी राय नहीं दूंगा की आप किसी भी App का Mod APK डाउनलोड करे। क्योकि Mod APK कभी भी सुरछित नहीं होता।

दोस्तों इस लेख में हम कंपनियों के ऑफर को ध्यान में रखकर सीखेंगे की आप Amazon prime video free trial kaise le, ऐसे में हम बात करे तो कोई भी Airtel User आसानी से 1 से लेकर 3 महीने तक के लिए फ्री में Amazon Prime Video का इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही अलग अलग कंपनियों के अलग अलग ऑफर है।
आपके Amazon Prime Video को लेकर कई सारे सवाल हो सकते है जिसे हम इस लेख में cover करने वाले। इसलिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।
amazon prime subscription free trial
amazon prime membership free
amazon prime free trial 3 months
Amazon Prime Video Kya Hai?
अमेज़न प्राइम वीडियो एक ऑन-डिमांड वीडियो सेवा है, जिसके माध्यम से आप इंटरनेट के जरिए वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। यह आपको फ़िल्में, टीवी शोज, डॉक्यूमेंट्रीज़, और अन्य कंटेंट की विशेष लाइब्रेरी प्रदान करता है। आप चाहे तो इंटरनेट कनेक्शन के साथ ऑनलाइन देख सकते हैं या डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। इसके रूप में, यह आपके मनोरंजन का एक नया तरीका है जो आपको आपकी पसंदीदा कंटेंट को आसानी से देखने की सुविधा प्रदान करता है।
अमेज़न प्राइम वीडियो की शुरुआत 2006 में हुई थी, जब यह सिर्फ फ़ास्ट डिलीवरी और ई-किताबें प्रदान करता था। फिर 2011 में यह वीडियो स्ट्रीमिंग भी शुरू किया, जिससे लोग फ़िल्में और टीवी शोज देख सकते थे। उसके बाद, यह अपनी खुद की सीरीज़ और शोज बनाने लगा। 2016 में यह अन्य देशों में भी उपलब्ध हुआ और अपने ऑरिजिनल कंटेंट के लिए प्रसिद्ध हुआ। आजकल, यह वीडियो स्ट्रीमिंग की दुनिया में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है।
Amazon Prime Video Free me Kaise Dekhe ( Airtel का इस्तेमाल करके )
आप Airtel का इस्तेमाल करके एक महीने से लेकर तीन महीने तक का Amazon Prime का Free में Subscription ले सकते है। निचे दिए नियमो का पालन करके।
- अपने Airtel नंबर से Airtel Thanks App डाउनलोड करें: सबसे पहले, आपको अपने Airtel नंबर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा, जो आपके ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो सकता है।
- Airtel Thanks App में लॉगिन करें: एप्लिकेशन को खोलने के बाद, आपको अपने Airtel नंबर से लॉगिन करना होगा।
- ऑफ़र्स या रिचार्ज सेक्शन में जाएं: एप्लिकेशन में आपको “ऑफ़र्स” या “रिचार्ज” सेक्शन दिखेगा, आपको हर रिचार्ज के साथ कुछ अलग से ऑफर भी देखने को मिल जायेगे। जिसमें आपको अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन के लिए कोई ऑफ़र दिख सकता है।
- Recharge Plan का चयन करें: आपको आपके अनुसार एक्सक्लूसिव ऑफ़र या रिचार्ज प्लान का चयन करना होगा जिसमें फ़्री या डिस्काउंटेड प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन शामिल हो सकता है। आप वही recharge plan चुने जिसमे आपको Prime Video ka subscription free me mil jaye.
- सब्सक्रिप्शन प्राप्त करें: अगर आपके पास ऐसा कोई ऑफ़र है, तो आपको वहां दिखाई देगा। आप अपने आवश्कता के अनुसार रिचार्ज कर सकते है जिसमे Prime Video का Subscription शामिल हो।
- Airtel Number का रिचार्ज पूरा हो जाने के बाद आपको फिर से Airtel Thanks App में जाये।
- Account Menu पर जाये और फिर Thanks Benefit ऑप्शन का चयन करे।
- Thanks Benefit में आपको Amazon Prime Video का Subscription Free में Claim करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- Claim Now पर क्लिक करे।
- और फिर अपना Amazon या Amazon Prime Video का Account ID और Password डालकर सत्यापित करे।
- आपके वही Amazon Account पर Prime Video का Subscription फ्री में Activate हो जायेगा।
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना की कैसे हम Airtel नंबर की मदद से Amazon Prime Video Free me Kaise Dekhe. उम्मीद करता हु आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपका हमारे इस लेख से जुड़े कोई सवाल है तो कृपया करके कमेंट जरूर करे और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे और Amazon Prime Video का आनंद ले। धन्यवाद्