Airtel Call Details Kaise Nikale? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि हम एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले? जिसकी मदद से आप किसी भी Airtel Sim का Call Details निकाल सकते हैं।
Airtel Call History के इस ब्लॉग में हम तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जो कि तीनों ही तरीके बहुत ही कारीगर है और बहुत ही आसान है। सबसे पहले हम बात करेंगे कि हम SMS se Call Details Kaise Nikale?, फिर उसके बाद Call के जरिए Call Details निकलना सीखेंगे, और उसके बाद हम Airtel Thanks की मदद से Airtel Call Details Kaise Nikale उसके बारे में जानेंगे।
दोस्तों कई बार ऐसे हमें काम पड़ जाते हैं जब हमें अपने, या फिर अपने परिवार के, या फिर अपने किसी दोस्त के एयरटेल कॉल डिटेल्स को चेक करना पड़ता है?
आप सोच रहे होंगे की काल की सारी डिटेल्स तो हमारे फोन में पहले से होती ही है तो फिर हमें अलग से कॉल डिटेल्स निकालने की क्या जरूरत है? दोस्तों आपने बिल्कुल सही सोचा है लेकिन कई बार हमसे जाने अनजाने में कई सारी गलतियां हो जाती है? जैसे की फोन की कॉल डिटेल्स का डिलीट हो जाना, या फिर हम अपने फोन को कई बार रिसेट कर देते हैं जिससे हमारे फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है? तो ऐसे में हमारे पास कोई भी जानकारी नहीं बच पाती। इस प्रकार के कई सारे कारण हो सकते हैं कि आपकी फोन की कॉल डिटेल्स आपके पास ना हो लेकिन आपको उसकी बहुत ज्यादा जरूरत हो। तो आप हमारे इस ब्लॉग में बताए गए तरीकों से अपने Airtel Call Details Kaise Nikale यह जान सकते हैं।

जरूरी चीजे – Airtel Call History निकालने के लिए
अगर आप अपने एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तब आपके पास यह कुछ खास जरूरी चीजे रहनी चाहिए।
- Sim Card जिस नंबर का आपको Call Details निकालना है
- एक स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर पर कोई एक वैलिड रिचार्ज प्लान होना चाहिए
अगर आपके पास ऊपर दिए गए चार जरूरी चीज हैं तो आप इनकी मदद से अपने एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हैं अब आईए जानते हैं कैसे?
Airtel Thanks Se Call Details Kaise Nikale
दोस्तों सच बताऊ तो मैं इस तरीके का बहुत बार इस्तेमाल किया है और बहुत बार अपनी कॉल डिटेल्स भी चेक की है। क्योंकि अभी फिलहाल में जो फोन में इस्तेमाल करता हूं वह नोकिया का सादा सेट है। और कई बार ऐसा होता है कि हम मेरा फोन स्विच ऑफ हो जाता है और उसे टाइम पर कई सारे फोन आते हैं। और जब मैं अपना फोन चालू करता हूं तुम मेरे को एयरटेल की तरफ से मैसेज के जरिए बताया जाता है कि आपका नंबर पर इतने मिस कॉल आए हैं लेकिन वह मिस कॉल किनके हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं दी जाती तो यह जानकारी में एयरटेल थैंक्स एप की मदद से निकलता हूं? तो लिए हम लोग जानते हैं कि Airtel Thanks App se Call Details Kaise Nikale? इसे हम Step By Step अच्छे से समझते हैं।

Airtel Thanks App se Call History Kaise Nikale?
- सबसे पहले आप अपने फोन में Airtel Thanks APP को डाउनलोड करें।
- उसके बाद अपने Airtel Thanks App में अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें।
- फिर Manage वाले Tab पर जाए ।
- फिर Call Manager ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- यह से आप अपने Airtel Number कि Miss Call Details/ History निकाल सकते है ।
SMS से Airtel Call Details Kaise Nikale
एसएमएस करके एयरटेल की कॉल्स डिटेल्स निकालने का तरीका बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और आप इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से आप किसी भी महीने की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं यहां हम आपको हर एक जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान करेंगे। जिसे आप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स एसएमएस के माध्यम से जान सकते हैं।
आईए अब हम जानते हैं कि SMS से Airtel Call Details Kaise Nikale?
इस तरीके का इस्तेमाल करके एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको 121 पर एक अब मैसेज भेजना होगा। आपको अपने मैसेज में EPREBILL <SPACE> Months Name <SPACE> Email ID लिखकर 121 पर भेजना होता है।

जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर से यह मैसेज 121 पर भेजते हैं तब उसी समय आपको आपके ही नंबर पर एक मैसेज वापस आता है जहां पर आपके Email ID पर भेजे गए एयरटेल कॉल डिटेल्स की PDF की PASSWORD दिया होता है।

उसके कुछ ही सेकंड बाद आपके ईमेल आईडी पर आपके एयरटेल कॉल डिटेल्स की पूरी जानकारी एक पीडीएफ में भेज दी जाती है। इस पीडीएफ में पासवर्ड लगा होता है । इसे खोलने के लिए आपको वही पासवर्ड डालना होगा जो आपको मैसेज में एयरटेल की तरफ से दिया गया होता है।
Airtel Call History Kaise Nikale? अगर आप एयरटेल की कॉल्स डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो आपको 121 पर मैसेज करना होगा अपने मोबाइल नंबर से और यह मैसेज कुछ इस प्रकार का होगा। EPREBILL <SPACE> Months Name <SPACE> Email ID
आपको सबसे पहले अपने मैसेज में EPREBILL लिखना होगा उसके बाद Space देकर Months का पूरा नाम इंग्लिश में लिखना होगा फिर Space देकर आपको उसे ईमेल आईडी को लिखना होगा जिस पर आप कॉल्स डिटेल्स पाना चाहते हैं? ऐसा करने से आप मैसेज में जो महीना लिखकर भेजेंगे उसे महीने का पूरा कॉल्स डिटेल्स आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
Message करके Airtel Call Details Kaise Nikale?
आईए जानते हैं मैसेज भेजने का सही Formate क्या है?
यहां पर आपको समझाने के लिए मैंने अपना ईमेल आईडी abc@gmail.com माना है? आप जब भी अपने मोबाइल नंबर से मैसेज करेंगे तो आपको अपना खुद का ईमेल आईडी लिखना होगा।
Months का नाम | Message Formate |
---|---|
January | EPREBILL JANUARY abc@gmail.com |
February | EPREBILL FEBRUARY abc@gmail.com |
March | EPREBILL MARCH abc@gmail.com |
April | EPREBILL APRIL abc@gmail.com |
May | EPREBILL MAY abc@gmail.com |
Jun | EPREBILL JUNE abc@gmail.com |
July | EPREBILL JULY abc@gmail.com |
August | EPREBILL AUGUST abc@gmail.com |
September | EPREBILL SEPTEMBER abc@gmail.com |
October | EPREBILL OCTOBER abc@gmail.com |
November | EPREBILL NOVEMBER abc@gmail.com |
December | EPREBILL DECEMBER abc@gmail.com |
Call से Airtel Call History Kaise Nikale
अब तक हमने एयरटेल कॉल हिस्ट्री निकालने के दो तरीकों के बारे में जाना। अब आईए हम लोग तीसरा और आखिरी तरीका जानते हैं कि कैसे हम कॉल से एयरटेल कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं?
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप फोन करके Airtel Call History Kaise Nikale? तो लिए हम इसके बारे में भी चर्चा कर लेते हैं।
इसके लिए आपको अपने Airtel मोबाइल नंबर से 121 पर कॉल करना होगा और कस्टमर से बात करके उनसे अपनी कॉल हिस्ट्री के लिए रिक्वेस्ट करना होगा।
एयरटेल का कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारी पूछेगा। और आपकी वेरिफिकेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्टर जो ईमेल आईडी होगा उसे पर आपको एयरटेल कॉल हिस्ट्री की डिटेल्स भेज दी जाएगी।
हमारे अन्य ब्लॉग – Airtel मे 1 GB FREE DATA कैसे पाए
PostPaid Number का Airtel Call History/ Details कैसे निकाले?
अगर हम बात करें एयरटेल पोस्टपेड नंबर की तो आपको हर महीने जब भी एक नया बिल जेनरेट होता है तब आपको उसे बिल के साथ आपको कॉल हिस्ट्री मिल जाती है। इसके साथ ही आप पिछले 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स Airtel Thanks App , या फिर SMS के माध्यम से या फिर Phone Call के माध्यम से पा सकते हैं।
हमने ऊपर जिन तीन तरीकों के बारे में बात किया, वह तीनों तरीके प्रीपेड नंबर और साथ पोस्टपेड नंबर दोनों के लिए काम करते हैं। आप तीनों में से किसी भी एक तारिक का इस्तेमाल करके आप अपना एयरटेल कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं।
मुझे Airtel Call Details Kaise Nikale? कि इस ब्लॉग में एसएमएस करके कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका काफी बेहतरीन लगा।
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
कई लोगों को ऐसा लगता है कि अगर उनके पास कीपैड मोबाइल है तो अपने फोन की कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है मैंने जिन तरीकों के बारे में इस ब्लॉग में बताया है आप उसे किसी भी फोन के एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए, आपको अपने कीपैड मोबाइल से एयरटेल नंबर से 121 पर एक मैसेज भेजना है। मैसेज में आपको लिखना है EPREBILL <SPACE> MONTHS <SPACE> EMAIL ID और इसे 121 पर भेज देना है।
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है की Months के जगह पर आपको उस महीने का नाम इंग्लिश में Capital Letter मे डालना है जिस महीने का आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं। और Email ID की जगह आपको अपनी खुद की ईमेल आईडी डालनी है.
जब आप अपनी तरफ से 121 पर मैसेज भेज देंगे। तब आपको वापस आपके ही नंबर पर एक मैसेज आएगा जहां पर आपको एक पासवर्ड दिया जाएगा।
इस पासवर्ड का इस्तेमाल आपको अपने ईमेल आईडी पर आए हुए PDF फाइल को खोलने के लिए करना है। इस PDF FILE में आपके एयरटेल नंबर कॉल डिटेल्स होगी।
Conclusion – Airtel Call Details Kaise Nikale
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने बात किया की Airtel Call Details Kaise Nikale? जहां पर हमने तीन तरीके से सीखे? और यकीनन मैं आशा करता हूं कि आपको या ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको कुछ जानने को भी मिला होगा। अंत में दोस्तों यही कहना चाहूंगा आपको इस ब्लॉग कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया करके इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।